
आईपीएल10 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार के ही नाम हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सनराइजर्स की सफलता में भुवी का रहा है प्रमुख योगदान
टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं
टीम इंडिया के गेंदबाज ने कहा-स्विंग मेरा सबसे मजबूत पक्ष है
भुवनेश्वर यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि स्विंग उनकी ताकत हैं इसलिए वे रफ्तार की खातिर अपने इस 'खास हथियार' से समझौता नहीं करना चाहते. टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने साफ कहा कि वे तेज गति हासिल करने के लिए ‘स्विंग’ से समझौता नहीं करेंगे. भुवनेश्वर इस मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अभ्यास सत्र में कड़े परिश्रम को दिया. उन्होंने कहा, ‘आप नेट पर कितना अभ्यास करते हो, यह काफी मायने रखता है. अगर आप नेट पर अच्छी यॉर्कर फेंकते हो और अच्छी वैरिएशन वाली गेंदबाजी करते हो तो इससे आपके मैदानी प्रदर्शन में भी मदद मिलती है. ’
हाल ही में महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने भी भुवनेश्वर कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार दिया. भुवनेश्वर ने अब तक 18 टेस्ट, 59 वनडे और 16 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट क्रिकेट में 45, वनडे में 61 और टी20 में 16 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले मुरलीधरन ने कहा, ‘पिछले चार, पांच साल में जब से मैं उसे देख रहा हूं, वह आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. वह दो ओवर पावर प्ले में और दो ओवर डेथ ओवरों में फेंकता है और उसका इकोनोमी रेट इतना कम है.’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वह भारत के लिए अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला. वह इन हालात और किसी भी हालात में भारत के लिए भी अहम खिलाड़ी है. उम्मीद करते हैं कि लोग इसे महसूस करेंगे. वह तेज गेंदबाज के रूप में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं.’ (भ्ााषा सेे इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं