
विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर आईपीएल10 में अपनी 'वापसी' का ऐलान किया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे विराट
आईपीएल-10 के अपने पहले ही मैच में जमाया अर्धशतक
अपनी आकर्षक पारी में पांच चौके, दो छक्के लगाए
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार के मैच में क्रिस गेल के साथ आरसीबी की पारी शुरू करते हुए विराट पहली ही गेंद से लय में दिखाई दिए. अपनी दूसरी ही गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोलने के बाद मानो उन्होंने हाथ ही खोल दिए और टिम साउदी की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़ दिए. दरअसल साधारण खिलाड़ी और चैंपियन खिलाड़ी की यही पहचान होती है. विराट न सिर्फ पहली गेंद से लय में नजर आए बल्कि खराब फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल के स्थान पर उन्होंने टीम के स्कोर को गतिमान रखने की भी जिम्मेदारी उठाई. पहले विकेट के लिए उन्होंने गेल के साथ 9.2 ओवर में 65 रन की साझेदारी की. यह वह बुनियाद थी जिस पर टीम के अन्य खिलाड़ी बड़े स्कोर की इमारत खड़ी कर सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका. दूसरे विकेट के रूप में विराट कोहली के 62 रन (47गेंद, पांच चौके, दो छक्के) पर आउट होते ही बेंगलुरू की पारी पटरी से उतर गई. पिछले मैच में बेंगलुरू के लिए धूमधड़ाका करने वाले डिविलियर्स आज फ्लॉप रहे और आरसीबी टीम 20 ओवर्स में 142 रन तक ही पहुंच पाई. ऐसी टीम, जिसके ओपनरों ने 63 रन की साझेदारी हुई हो, के लिए यह स्कोर कम ही माना जाएगा. कोहली ही अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. खास बात यह है कि आरसीबी ने विराट की गैरमौजूदगी में अब तक टीम की कप्तानी कर रहे शेन वॉटसन को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं