विज्ञापन
This Article is From May 14, 2017

IPL10: केकेआर पर जीत के बाद मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा बोले-हमारी बैंच स्‍ट्रैंथ शानदार..

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम कल के मैच में कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ अपने प्रमुख खिलाड़ि‍यों के बिना उतरी थी.

IPL10: केकेआर पर जीत के बाद मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा बोले-हमारी बैंच स्‍ट्रैंथ शानदार..
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा-मुंबई टीम ने अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू किया (फाइल फोटो)
कोलकाता: आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम कल के मैच में कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ अपने प्रमुख खिलाड़ि‍यों के बिना उतरी थी. मुंबई टीम प्रबंधन की ओर से आजमाए गए नए खिलाड़ि‍यों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और टीम को 9 रन की रोमांचक जीत दिलाकर अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान सुनिश्चित किया. मैच के बाद मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टीम की बैंच स्‍ट्रैंथ की जमकर सराहना की. प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी दो टीमों के इस मुकाबले में मुंबई के 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम हार्दिक पंड्या (22 रन पर दो विकेट), आर विनय कुमार (31 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी (39 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 164 रन ही बना सकी।

केकेआर का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदला पाया. टीम की ओर से मनीष पांडे ने सर्वाधिक 33 जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 29 रन बनाए. क्रिस लिन ने 26 रन की पारी खेली. मुंबई ने अंबाती रायुडू (63) और तिवारी (52) के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 61 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी और फिर अच्छी गेंदबाजी की. हमारी बैंच स्ट्रैंथ शानदार है. कई अहम खिलाड़ी नहीं खेले और उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई की रन गति अच्छी थी लेकिन लगातार विकेट चटकाकर हम मैच में बने रहे. हमने अपनी रणनीति को सही तरह से लागू किया.’ (भाषा से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com