
लोकेश राहुल ने महज 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेलकर किंग्स इलेवन को जीत दिला दी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-राहुल के आखिर तक क्रीज पर रहने के कारण हम हारे
मैच में राजस्थान की ओर से बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई
किसी अन्य बल्लेबाज को बटलर के साथ साझेदारी निभानी थी
वीडियो: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराया..
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच ने कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा करने के लिए हमें कुछ बड़ी साझेदारियों के साथ 20-30 रन ज्यादा बनाने चाहिए थे." उधर, किंग्स इलेवन पंजाब के मार्कस स्टोइनिस ने अपने साथी खिलाड़ी राहुल की पारी की जमकर तारीफ की. स्टोइनिस (16 गेंदों पर नाबाद 23 रन) ने कहा, " विकेट थोड़ा मुश्किल था. लेकिन इस पर राहुल की पारी शानदार थी. उन्होंने हालत को भांपते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की.’ऑस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय क्रिकेटर ने पांचवें विकेट के लिए राहुल के साथ 68 रन की नाबाद साझेदारी की. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा था कि अगर वह और राहुल आखिर तक मैदान पर टिके रहते हैं, तो उनकी टीम की जीत तय है. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं