विज्ञापन
This Article is From May 14, 2017

IPL 10 : करो या मरो के मुकाबले में पंजाब और पुणे आमने-सामने, विजेता को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट

किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स कल आईपीएल के मुकाबले में आमने सामने होंगे तो दो के लिये यह 'करो या मरो' की जंग होगी क्योंकि विजेता को सीधे प्लेऑफ का टिकट मिल जायेगा. लीग चरण के आखिरी सप्ताह में अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस 18 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकी है . सुपरजाइंट्स कल दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर अपना दावा पुख्ता कर सकते थे लेकिन वह मौका उन्होंने गंवा दिया .

IPL 10 : करो या मरो के मुकाबले में पंजाब और पुणे आमने-सामने, विजेता को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स कल आईपीएल के मुकाबले में आमने सामने होंगे तो दो के लिये यह 'करो या मरो' की जंग होगी क्योंकि विजेता को सीधे प्लेऑफ का टिकट मिल जायेगा. लीग चरण के आखिरी सप्ताह में अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस 18 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकी है . सुपरजाइंट्स कल दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर अपना दावा पुख्ता कर सकते थे लेकिन वह मौका उन्होंने गंवा दिया . फिलहाल उनके 13 मैचों में 16 अंक है और नेट रनरेट माइनस 0 . 083 है . वहीं पंजाब के इतने ही मैचों में 14 अंक है लेकिन रनरेट बेहतर (प्लस 0 . 296 ) है .

दोनों टीमों का आमना सामना होग आज जब होगा तो ग्लेन मैक्सवेल की टीम के लिये समीकरण साफ है . एक जीत से उनके 16 अंक हो जायेंगे और बेहतर रनरेट के आधार पर वे क्वालीफाई कर जायेंगे लिहाजा पंजाब सिर्फ जीत के इरादे से उतरेगा .

दूसरी ओर सुपरजाइंट्स के लिये हार खतरनाक होगी क्योंकि यदि सनराइजर्स हैदराबाद आज गुजरात लायंस को हरा देते हैं तो 17 अंक लेकर प्लेआफ में पहुंच जायेंगे . यदि वे आज हार जाते हैं तो सुपरजाइंट्स हार के बावजूद प्लेआफ में पहुंच सकते हैं . कागजों पर सुपरजाइंट्स बेहतर टीम लग रही है जिसके पास कप्तान स्टीव स्मिथ ( 405 रन), इस साल सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स ( 316 रन और 12 विकेट) और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (240 रन )हैं .  

युवा राहुल त्रिपाठी (360 ) इस सत्र की खोज रहे हैं . सुपरजाइंट्स को सबसे बड़ा फायदा स्टोक्स के रूप में है जो टीम को संतुलित बनाते हैं . चौदह करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदे गए स्टोक्स ने अपनी उपयोगिता साबित की है . आक्रामक पारियों और धारदार यार्कर से वह टीम के ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं . उनके लिये यह आखिरी मैच है क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय टीम से जुड़ना है .

गेंदबाजी पंजाब की कमजोर कड़ी रही है लेकिन संदीप शर्मा और मोहित शर्मा ने डे थ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है . दोनों ने मुंबई के खिलाफ 19वां और 20वां ओवर फेंका था . मोहित ने कीरोन पोलार्ड को चार डाट गेंदें डाली थी और पंजाब वह मैच सात रन से जीता था .

पंजाब को हाशिम अमला और डेविड मिलर की गैर मौजूदगी खली नहीं है चूंकि मार्टिन गुप्टिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं . शान मार्श और मैक्सवेल के पास टी20 का अपार अनुभव है जबकि रिधिमान साहा और मनन वोहरा भी खतरनाक बल्लेबाज हैं . हरफनमौला के रूप में अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है .

टीमें :

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल : कप्तान :, डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरूण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा में से .

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट : स्टीव स्मिथ :कप्तान:, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चाहर, राहुल चाहर, डैन क्रिस्टियन, लोकी फगरुसन, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जम्पा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर में से. मैच शाम चार बजे से शुरू होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com