
इमरान ताहिर को शुरुआती बोली में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था (फोटो बीसीसीआई)
आईपीएल10 की नीलामी में जब पाकिस्तानी मूल के दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था तो सबको हैरानी हुई थी. इसके पीछे वजह भी थी. वनडे और टी20 की रैंकिंग में इमरान ताहिर दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हैं. अपनी गेंदबाजी से वे किसी भी नामी बल्लेबाज का आउट करने की क्षमता रखते है.टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने तब कहा था कि, " ताहिर का न बिकना वाकई आश्चर्यजनक है. यह कैसे हुआ समझ में नहीं आ रहा.'स्वाभाविक रूप से ताहिर को इससे निराशा हुई होगी. इसे उनकी किस्मत ही कहा जाएगा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से चुने गए मिचेल मार्श चोटग्रस्त हो गए. 37 साल के इमरान ताहिर को मार्श के स्थान पर इस टीम में स्थान मिल गया.
हासिल हुए इस मौके का इमरान ताहिर ने हाथों हाथ लिया. मुंबई इंडियंस टीम के शुरुआती तीन विकेट, पाकिस्तान के लाहौर शहर में वर्ष 1979 में जन्मे इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने ही लिए. सबसे पहले उन्होंने पार्थिव पटेल और रोहित शर्मा को बोल्ड किया. उनका तीसरा विकेट इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का रहा, जिन्हें ताहिर ने एलबीडब्ल्यू किया. बटलर का आउट होने पुणे के लिए शानदार रहा क्योंकि वे महज 19 गेंदों पर 38 रन (तीन चौके, तीन छक्के) बनाकर पुणे टीम के लिए मुश्किल का कारण बने हुए थे. हालांकि आखिर के ओवर में हार्दिक पांड्या ने अशोक डिंडा की गेंद पर ताबड़तोड़ छक्के लगाकर मुंबई के स्कोर को सम्मानजनक बना दिया.पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक ने चार छक्के और एक चौका लगाया, जिसकी बदौलत मुंबई टीम 20 ओवर्स में 184 के स्कोर तक पहुंच गई. ताहिर ने अपने चार ओवर के स्पैल में 24 रन देकर तीन विकेट लिए और वे टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे. ताहिर पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से खेले थे.
हासिल हुए इस मौके का इमरान ताहिर ने हाथों हाथ लिया. मुंबई इंडियंस टीम के शुरुआती तीन विकेट, पाकिस्तान के लाहौर शहर में वर्ष 1979 में जन्मे इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने ही लिए. सबसे पहले उन्होंने पार्थिव पटेल और रोहित शर्मा को बोल्ड किया. उनका तीसरा विकेट इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का रहा, जिन्हें ताहिर ने एलबीडब्ल्यू किया. बटलर का आउट होने पुणे के लिए शानदार रहा क्योंकि वे महज 19 गेंदों पर 38 रन (तीन चौके, तीन छक्के) बनाकर पुणे टीम के लिए मुश्किल का कारण बने हुए थे. हालांकि आखिर के ओवर में हार्दिक पांड्या ने अशोक डिंडा की गेंद पर ताबड़तोड़ छक्के लगाकर मुंबई के स्कोर को सम्मानजनक बना दिया.पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक ने चार छक्के और एक चौका लगाया, जिसकी बदौलत मुंबई टीम 20 ओवर्स में 184 के स्कोर तक पहुंच गई. ताहिर ने अपने चार ओवर के स्पैल में 24 रन देकर तीन विकेट लिए और वे टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे. ताहिर पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से खेले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं