विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

आईपीएल 10: ओपनिंग सेरेमनी में डांस के लिए एमी जैक्सन को जमकर कोसा ट्विटर ने

आईपीएल 10: ओपनिंग सेरेमनी में डांस के लिए एमी जैक्सन को जमकर कोसा ट्विटर ने
आईपीएल 10 के उद्घाटन समारोह के दौरान एमी जैक्सन के डांस परफॉरमेंस से ट्विटर के लोग बेहद नाराज़ नज़र आ रहे हैं...
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल के 10वें संस्करण की धमाकेदार और रंगारंग शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने डान्स परफॉरमेंस से की, लेकिन माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को उनका डांस कतई पसंद नहीं आया... एमी जैक्सन के डांस के बारे में लोगों ने 'सो पैथेटिक (बिल्कुल निराशाजनक या बकवास)', 'बेहद हास्यास्पद', 'लड़खड़ाता डांस' तथा 'अच्छा नहीं' जैसे विशेषणों का इस्तेमाल किया... एमी का डांस परफॉरमेंस खत्म होते ही उनके खिलाफ 'क्रूर' और 'निर्दयी' कमेंट आने शुरू हो गए थे, और वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थीं...

एक ट्वीट के मुताबिक, "एमी जैक्सन का डांस बिल्कुल निराशाजनक था... 28 डांस शिक्षकों ने हमेशा के लिए अपनी अकादमी बंद कर दी है, और काशी चले गए हैं..." एक ट्वीट में एमी जैक्सन के डांस को 'बेहद हास्यास्पद' बताया गया, जबकि एक अन्य ट्वीट में सनी देओल को एमी जैक्सन से बेहतर डांसर बताया गया है...
 
amy jackson at ipl 10 opening ceremony
एमी जैक्सन ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में परफॉर्म किया था...

आईपीएल 10 के उद्घाटन समारोह के दौरान एमी जैक्सन ने लाल और सुनहरी रंग की पोशाक में परफॉर्म किया था, और 'काला चश्मा' व 'ओम शांति ओम' जैसे गीतों पर नाची थीं...
 
खैर आइए, एमी जैक्सन के बारे में अन्य ट्वीट भी पढ़ते हैं...
 
इस साल आईपीएल का उद्घाटन समारोह एक साथ आठ अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया था, और प्रत्येक में मशहूर सितारों ने परफॉर्म किया था...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com