
आईपीएल के एलिमिनेटर में गौतम गंभीर की केकेआर ने डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स पर जीत हासिल की (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सनराइजर्स के समर्थन में ट्वीट कर गंभीर ने खेलभावना दिखाई
लिखा, संतुष्टि देने वाली जीत लेकिन सनराइजर्स के लिए अफसोस है
ट्वीट में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लिखा आप चैंपियन टीम हो
अपनी बल्लेबाजी ही नहीं, गौतम ने अपने ट्वीट से भी क्रिकेटप्रेमियों को प्रभावित किया. अपने ट्वीट में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी सनराइजर्स टीम के समर्थन में दो बातें कहकर भी अपने 'बड़ा खिलाड़ी' होने का परिचय दिया. गंभीर ने मैच में केकेआर को जीत दिलाने के बाद ट्वीट किया, 'संतुष्टि प्रदान करने वाली जीत लेकिन मेरा दिल सनराइजर्स के लिए दुखी है. इस तरह की हार को सहन करना आसान नहीं होता. आप चैंपियन साइड हैं.' अपने ट्वीट में उन्होंने सनराइजर्स के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण और दो प्रमुख खिलाड़ी युवराज सिंह और डेविड वॉर्नर को टैग किया.
Satisfying win but my heart goes out 2 @SunRisers,tough 2 fathom such a loss. U r a champion side @VVSLaxman281 @YUVSTRONG12 @davidwarner31
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 18, 2017
गंभीर की इस सदाशयता का जवाब देने में वीवीएस लक्ष्मण ने देर नहीं की. क्रिकेट जगत में जेंटलमैन की इमेज रखने वाले लक्ष्मण ने लिखा, 'धन्यवाद गौतम गंभीर, आपके आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं गौती. '
Thank you @GautamGambhir Good luck for your future matches gauti https://t.co/cKtnjqqeWf
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 18, 2017
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने हाल ही में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी हमले में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का फैसला किया है. शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए आगे आए गंभीर ने ट्विटर पर कहा था कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा. देश की सेवा करते हुए अपनों को खोने के दुख की तुलना एक क्रिकेट मैच हारने से कभी नहीं की जा सकती.'' कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने लिखा था, ''मैंने अखबार उठाकर देखा तो मातम में डूबी सीआरपीएफ के दो जवानों की बेटियों की तस्वीर छपी थी.'' सुकमा में पिछले माह हुए माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं