विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

IPL SRHvsMI: शिखर धवन का नाबाद अर्धशतक, हैदराबाद ने मुंबई को सात विकेट से हराया

आईपीएल 10 में आज मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आसान साबित हुआ. हैदराबाद में मैच में सात विकेट से जीत हासिल कर प्‍लेऑफ की अपनी संभावनाओं को मजबूत बना लिया है.

IPL SRHvsMI: शिखर धवन का नाबाद अर्धशतक, हैदराबाद ने मुंबई को सात विकेट से हराया
शिखर धवन ने नाबाद 62 रन की पारी खेलकर हैदराबाद की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई (फाइल फोटो)
हैदराबाद: आईपीएल 10 में आज मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आसान साबित हुआ. हैदराबाद में मैच में सात विकेट से जीत हासिल कर प्‍लेऑफ की अपनी संभावनाओं को मजबूत बना लिया है. हैदराबाद की इस जीत में शिखर धवन (नाबाद 62 रन) और मोइस हेनरिक्‍स (44 रन) की अहम भूमिका रही. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम शुरुआत से ही हैदराबाद के आक्रमण के आगे लड़खड़ाती रही. 20 ओवर में टीम ने सात विकेट खोकर 138 रन बनाए. कप्‍तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 67 रन बनाए. हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल ने सर्वाधिक तीन और भुवनेश्‍वर कुमार ने दो विकेट लिए. जवाब में कप्‍तान डेविड वॉर्नर के रूप में पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवाने के बावजूद हैदराबाद ने धवन और हेनरिक्‍स की पारियों की मदद से लक्ष्‍य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन  की साझेदारी की. हेनरिक्‍स और युवराज के आउट होने के बाद धवन ने विजय शंकर (नाबाद 15) के साथ 18.2 ओवर में टीम को जीत तक पहुंचा दिया. शिखर धवन का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

आज की इस जीत के बाद हैदराबाद के 13 मैचों में सात जीत के साथ 15 अंक हो गए है. बेंगलुरू के खिलाफ हैदराबाद का मैच वर्षा के कारण धुल गया था. मुंबई की टीम के 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक है और वह पहले ही प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर चुकी है.

हैदराबाद की पारी : पहले पांच ओवर में एक विकेट गिरा
हैदराबाद की पारी के दौरान मुंबई के लिए पहला ओवर हरभजन सिंह ने फेंका जिसकी दूसरी ही गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ दिया. ओवर में सात रन बने. मैच में मुंबई को जल्‍दी सफलता की दरकार थी और दूसरे ओवर में मिचेल मैकक्‍लेंघन ने डेविड वॉर्नर (छह रन, छह गेंद, एक चौका) को आउट कर यह काम कर दिया. इस ओवर में तीन रन बने. पारी का तीसरा ओवर लसिथ मलिंगा लेकर आए जिसमें धवन के चौके सहित कुल 11 रन बने. पारी का चौथा ओवर हरभजन ने किया जिसमें पांच रन बने. पांचवें ओवर में मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा अपने ट्रंप कार्ड जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर लाए लेकिन ओवर में हेनरिक्‍स और धवन ने एक-एक चौका जमा दिया. ओवर में 11 रन बने. 5 ओवर के बाद स्‍कोर 37/1

6 से 10 ओवर : धवन ने अपनाया आक्रामक रुख
मुंबई के लिए छठा ओवर मैकक्‍लेंघन ने किया जिसमें छह रन बने. सातवां ओवर कर्ण शर्मा ने फेंका, जिसमें धवन ने छक्‍का जमाया. ओवर में 9 रन बने. आठवें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में हेनरिक्‍स ने दो चौके लगाए. इसमें 13 रन बने. नौवें ओवर में कर्ण शर्मा के खिलाफ हमलावर होते हुए धवन ने चौका और फिर छक्‍का जड़ दिया. ओवर में 11 रन बने. पारी का 10वां ओवर हरभजन सिंह ने फेंका जिसमें धवन ने चौका लगाया. इस ओवर में सात रन बने. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 83/1

11 से 15 ओवर: धवन का अर्धशतक पूरा हुआ
11वां ओवर लसिथ मलिंगा ने किया. इसकी पांचवीं और छठी गेंद पर हेनरिक्‍स ने चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. 12 वें ओवर में हरभजन को अपनी ही गेंद पर हेनरिक्‍स को आउट करने का मौका मिला था लेकिन वे कैच चूक गए. ओवर में चार रन बने. पारी के 13वें ओवर में बुमराह मुंबई के लिए महत्‍वपूर्ण कामयाबी लेकर आए जब उन्‍होंने हेनरिक्‍स (44रन, 35 गेंद, छह चौके) को रोहित शर्मा से कैच करा दिया. ओवर में उन्‍होंने केवल एक रन दिया.पारी का 14वां ओवर मैकक्‍लेंघन ने फेंका जिसमें युवराज के  चौके सहित 8 रन बने. पारी का 15वां ओवर मलिंगा ने फेंका, इसकी पहली ही गेंद पर एक रन लेकर धवन ने अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 35 गेंद का सामना कर चार चौके और दो छक्‍के लगाए. इसी ओवर में युवराज (9रन, 11गेंद, एक चौका) आउट हो गए. उनका कैच हार्दिक पांड्या ने लपका. ओवर में चार रन बने. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 113/3

19वें ओवर में हैदराबाद जीता

16वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इसमें आठ रन बने. 17वां ओवर लसिथ मलिंगा ने फेंका. इसकी चौथी गेंद पर मुंबई के पास हैदराबाद के सेट बैट्समैन शिखर धवन को आउट करने का मौका था लेकिन कीरोन पोलार्ड ने कैच टपका दिया. ओवर में आठ रन बने. 18वां ओवर मैकक्‍लेंघन ने फेंका, इसमें सात रन बने. 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजय शंकर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका लगाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. धवन 62 रन (46 गेंद, चार चौके, दो छक्‍के) और विजय शंकर 15 (12गेंद, एक चौका) नाबाद रहे. मुंबई के लिए मैकक्‍लेंघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.

मुंबई की पारी: पहले पांच ओवर में दो विकेट गिरे
हैदराबाद की ओर से पारी का पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें तीन रन बने. पारी के दूसरे ओवर में अफगानिस्‍तान के गेंदबाज मोहम्‍मद नबी हैदराबाद के लिए पहली सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने मुंबई के लेंडल सिमंस (1रन, पांच गेंद) को बोल्‍ड कर दिया. दूसरे ओवर में केवल एक रन बना. पारी के तीसरे ओवर में मोहम्‍मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए, जिसकी दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल ने छक्‍का लगाया. ओवर में नीतीश राणा ने दो चौके भी लगाए. ओवर में 16 रन बने. पारी का चौथा ओवर नबी ने फेंका जिसमें दो रन बने. पांचवें ओवर में सिद्धार्थ ने हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई जब उन्‍होंने पहली ही गेंद पर नीतीश राणा (9 रन, 11 गेंद, दो चौके) को भुवनेश्‍वर कुमार से कैच करा दिया. इस ओवर में कौल को पार्थिव का विकेट भी मिल सकता था लेकिन विजय शंकर ने कैच गिरा दिया. ओवर में सात रन बने. पांच ओवर के बाद स्‍कोर 29/2

6 से 10 ओवर: मुंबई ने पार्थिव पटेल का विकेट गंवाया

पारी का छठवां ओवर नबी ने फेंका, जिसमें पार्थिव पटेल के चौके सहित सात रन बने. पारी के सातवें ओवर में कौल अपनी टीम के लिए एक और सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने पार्थिव पटेल (23 रन, 17 गेंद, एक चौका, एक छक्‍का) को कप्‍तान डेविड वॉर्नर से कैच करा दिया. इस ओवर में 6 रन बने. पारी का आठवां ओवर नबी ने फेंका, जिसमें तीन रन बने. पारी के नौवें ओवर में अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान को आक्रमण पर लगाया गया. इस ओवर में आठ रन बने जिसमें रोहित शर्मा का चौका शामिल था.10वां ओवर मो. सिराज ने फेंका इसमें 6 रन बने. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 59/3

11 से 15 ओवर : हार्दिंक पांड्या आउट हुए

11वां ओवर राशिद खान ने फेंका जिसकी आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लांग आन के ऊपर से छक्‍का लगाया. ओवर में 8 रन बने. 12वें ओवर में कौल गेंदबाजी के लिए आए जिसमें 5 रन बने. 13वें ओवर में भुवनेश्‍वर कुमार को गेंदबाजी पर लाया गया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने चौका लगाया. ओवर में 8 रन बने. पारी के 14वें ओवर में मोइस हेनरिक्‍स गेंदबाजी के लिए, इसकी पहली, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 15 रन बने. 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए राशिद खान ने हार्दिक पांड्या (15 रन, 24 गेंद) को हेनरिक्‍स के हाथों कैच कराया. यह ओवर रनों के लिहाज से भी हैदराबाद के लिए किफायती रहा, इसमें चार रन बने. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 99/4

16 से 20 ओवर: आखिरी ओवर में गिरे दो विकेट

पारी के 16वें ओवर में रोहित शर्मा ने सिराज की गेंद पर पहले दो रन और फिर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया. उनके 50 रन 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरे हुए. 16वें ओवर में 11 रन बने. पारी के 17वें ओवर में राशिद खान फिर किफायती रहे, इसमें दो रन बने. 18वां ओवर भुवनेश्‍वर ने किया जिसमें रोहित के छक्‍के सहित 14 रन बने. पारी के 19वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने फेंका, इसमें कौल ने रोहित शर्मा (67 रन, 45 गेंद, छह चौके, दो छक्‍के) को बोल्‍ड कर उनकी पारी का अंत कर दिया. इस ओवर में छह रन बने. 20वें ओवर में भुवनेश्‍वर ने कीरोन पोलार्ड (5रन, 9 गेंद) और कर्ण शर्मा (5 रन, पांच गेंद, एक चौका) के विकेट लिए. पोलार्ड का कैच विजय शंकर ने और कर्ण शर्मा का विकेटकीपर नमन ओझा ने लपका. आखिरी ओवर में 6 रन बने. 20 ओवर के बाद मुंबई का स्‍कोर सात विकेट पर 138 रन रहा. मैकक्‍लेंघन एक गेंद पर दो और हरभजन तीन गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर तीन और भुवनेश्‍वर कुमार ने 29 रन देकर दो विकेट लिए. राशिद खान और मोहम्‍मद नबी को भी एक-एक विकेट मिला. हैदराबाद के सभी गेंदबाज आज काफी किफायती रहे.

हैदराबाद टीम में आशीष नेहरा और केन विलियम्‍सन को प्‍लेइंग इलेवन का स्‍थान नहीं मिला. इनके स्‍थान पर मोहम्‍मद सिराज और नबी टीम में शामिल किए गए.

दोनों टीमें इस प्रकार थीं..

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्‍तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैकक्‍लेंघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्‍तान), शिखर धवन, मोइस हेनरिक्‍स, युवराज सिंह, मोहम्‍मद नबी, विजय शंकर, नमन ओझा, भुवनेश्‍वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्‍मद सिराज.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com