
दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को शानदार तरीके से स्टंप किया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विकेट के पीछे धोनी की तरह मुस्तैद नजर आए कार्तिक
बैटिंग में भी उन्होंने नाबाद 42 रन की पारी खेली थी
मैच में केकेआर ने सात विकेट से जीत हासिल की थी
It's all OK when it's DK https://t.co/RXD9vDBawe
— Ashish Rana (@ARthegreat1) April 19, 2018
रहाणे और डार्सी शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की और कार्तिक के इस कमाल के कारण राजस्थान को पहला विकेट गंवाना पड़ा. इस मैच में केकेआर टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम, कोलकाता के गेंदबाजों के आगे 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई.
वीडियो: केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज की जवाब में कोलकाता ने हालांकि क्रिस लिन का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया, लेकिन इसके बाद सुनील नरेन (35) और रॉबिन उथप्पा (48) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर स्थिति संभाल ली . इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नीतीश राणा ने नाबाद 35 (27 गेंद, दो चौके, एक छक्का) और कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 42 रन (23 गेंद, दो चौके, दो छक्के) बनाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. इस मैच में केकेआर ने जीत के लिए जरूरी 161 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं