विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

IPL 2018: राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सनराइजर्स को जीत दिलाने के बाद यह बोले शिखर धवन...

शिखर धवन की धमाकेदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कल राजस्‍थान रॉयल्‍स को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. मैच में धवन ने नाबाद 77 रन की जोरदार पारी खेली.

IPL 2018: राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सनराइजर्स को जीत दिलाने के बाद यह बोले शिखर धवन...
राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शिखर धवन ने नाबाद 77 रन की तूफानी पारी खेली (फाइल फोटो)
हैदराबाद: शिखर धवन की धमाकेदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कल राजस्‍थान रॉयल्‍स को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. मैच में धवन ने नाबाद 77 रन की जोरदार पारी खेली और उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. धवन की तूफानी पारी की बदौलत सनराइजर्स ने जीत के लिए जरूरी 126 रन के लक्ष्‍य को 15.5 ओवर में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. धवन ने मैच के बाद कहा कि लंबी पारी खेलने से उन्हें और टीम को फायदा होता है. उन्‍होंने कहा, "लंबी पारी खेलने में मुझे आनंद आता है. इससे टीम और मुझे भी फायदा मिलता है. मैं चाहता हूं कि अपनी इस अच्छी फॉर्म आगे तक लेकर जाऊं और बड़ी पारियां खेलूं, जितना कि मैं खेल सकता हूं."सलामी बल्लेबाज ने साथ ही कहा,"दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही मैं ज्यादा आक्रामक होकर खेल रहा हूं. न केवल आईपीएल में, बल्कि मैंने श्रीलंका दौरे पर ही आक्रामक खेला था. मैं इस आक्रामकता को आगे भी बरकरार रखना चाहता हूं. मैं इससे खुश हूं." उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत से उनकी टीम को आगे के लिए लय हासिल करने में मदद मिलेगा.

वीडियो: धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम में वापसी

32 साल के धवन ने कहा, " हमारे पास एक संतुलित टीम है और यही हमारी ताकत है. हमने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है और उम्मीद है कि इससे हमें फायदा होगा और टूर्नामेंट के एक लय हासिल होगी." हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा, " मैं दूसरे छोर पर सही जगह था. धवन गेंद को अच्छा हिट कर रहे थे. इसके अलावा साहा ने भी अच्छी शुरुआत की. उम्मीद है कि हम इसे आगे भी बरकरार रखेंगे."हैदराबाद का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को इसी मैदान पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: