तिकड़ी के एक सदस्य कुलदीप यादव
नई दिल्ली:
एक टीम टैलेंट की भरमार है, तो दूसरी को मेहनत और युवाओं के जोश आसरा! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 ने वास्तव में अभी तक ऐसे परिणाम दिए हैं कि कुछ नहीं कहा जा सकता कि अब से कुछ ही घंटे बाद खेले जाने वाले इलीमिनेटर मुकाबले में छुट्टी प्रतिभावान खिलाड़ियों से सुज्जित केकेआर की होगी या राजस्थान रॉयल्स की. पर राजस्थान रॉयल्स को बहुत ही ज्यादा बेहतर खेल दिखाना होगा. और सावधान रहना होगा अपने उन सबसे बड़े जानी दुश्मनों से, जिन्होंने उसे लगातार पानी पिलाया है. बात हम कर रहे हैं केकेआर की तिकड़ी की, जिसने राजस्थानी बल्लेबाजों को मिलकर पिलाकर रख दिया. और यह तिकड़ी आज फिर राजस्थानियों को पानी पिला सकती है. हम बात कर रहे हैं सुनील नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला के बारे में.
खासतौर पर सुनील नारायण और कुलदीप यादव केकेआर के लिए एसेट साबित हुए हैं. यह सही है कि सुनील नारायण गेंदों के साथ पहले जैसे खतरनाक नहीं रहे, लेकिन अभी भी उनकी गेंदें बड़े से बड़े बल्लेबाज को गच्चा देने के लिए काफी है. कम से कम राजस्थानी बल्लेबाज तो भीगी बिल्ली बन कर रह गए हैं सुनील नारायण और कुलदीप यादव के सामने.
यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 1, SRH vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं...!
एक हफ्ते पहले तक की राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच तक कुलदीप यादव तब तक 13 मैचों में 10 विकेट झटक चुके थे. इसमें कुलदीप का एक चौका भी शामिल है! वहीं, सुनील नारायण ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन खर्च किए थे. इसी बीच हालांकि, राजस्थान की तिकड़ी भी तैयार हो चुकी है. पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल, के. गौतम और ईश सोढ़ी निश्चित तौर पर इलिमिनेटर राउंड में केकेआर इलेवन का हिस्सा लोंगे, लेकिन केकेआर की तिकड़ी और इनके बीच कोई तुलना ही नहीं. सबूत आपके सामने है.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
जहां राजस्थान की तिकड़ी ने अभी तक कुल मिलाकर 21 विकेट बटोरे हैं, तो वहीं सुनील नारायण, कुलदीप और पीयूष चावला अभी तक 41 विकेट बटोर चुके हैं.
KKR. KKR. KKR#KnightsRoyals in the #IPL2018 Eliminator at the Eden Gardens!#TeesraVaar #KKRHaiTaiyaar #KKRvRR pic.twitter.com/WoQy74gFRT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 20, 2018
खासतौर पर सुनील नारायण और कुलदीप यादव केकेआर के लिए एसेट साबित हुए हैं. यह सही है कि सुनील नारायण गेंदों के साथ पहले जैसे खतरनाक नहीं रहे, लेकिन अभी भी उनकी गेंदें बड़े से बड़े बल्लेबाज को गच्चा देने के लिए काफी है. कम से कम राजस्थानी बल्लेबाज तो भीगी बिल्ली बन कर रह गए हैं सुनील नारायण और कुलदीप यादव के सामने.
यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 1, SRH vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं...!
एक हफ्ते पहले तक की राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच तक कुलदीप यादव तब तक 13 मैचों में 10 विकेट झटक चुके थे. इसमें कुलदीप का एक चौका भी शामिल है! वहीं, सुनील नारायण ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन खर्च किए थे. इसी बीच हालांकि, राजस्थान की तिकड़ी भी तैयार हो चुकी है. पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल, के. गौतम और ईश सोढ़ी निश्चित तौर पर इलिमिनेटर राउंड में केकेआर इलेवन का हिस्सा लोंगे, लेकिन केकेआर की तिकड़ी और इनके बीच कोई तुलना ही नहीं. सबूत आपके सामने है.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
जहां राजस्थान की तिकड़ी ने अभी तक कुल मिलाकर 21 विकेट बटोरे हैं, तो वहीं सुनील नारायण, कुलदीप और पीयूष चावला अभी तक 41 विकेट बटोर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं