
तिकड़ी के एक सदस्य कुलदीप यादव
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह रिकॉर्ड राजस्थानियों पर भारी है!
राजस्थान के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा!
कौन सी तिकड़ी मारेगी बाजी?
KKR. KKR. KKR#KnightsRoyals in the #IPL2018 Eliminator at the Eden Gardens!#TeesraVaar #KKRHaiTaiyaar #KKRvRR pic.twitter.com/WoQy74gFRT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 20, 2018
खासतौर पर सुनील नारायण और कुलदीप यादव केकेआर के लिए एसेट साबित हुए हैं. यह सही है कि सुनील नारायण गेंदों के साथ पहले जैसे खतरनाक नहीं रहे, लेकिन अभी भी उनकी गेंदें बड़े से बड़े बल्लेबाज को गच्चा देने के लिए काफी है. कम से कम राजस्थानी बल्लेबाज तो भीगी बिल्ली बन कर रह गए हैं सुनील नारायण और कुलदीप यादव के सामने.
यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 1, SRH vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं...!
एक हफ्ते पहले तक की राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच तक कुलदीप यादव तब तक 13 मैचों में 10 विकेट झटक चुके थे. इसमें कुलदीप का एक चौका भी शामिल है! वहीं, सुनील नारायण ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन खर्च किए थे. इसी बीच हालांकि, राजस्थान की तिकड़ी भी तैयार हो चुकी है. पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल, के. गौतम और ईश सोढ़ी निश्चित तौर पर इलिमिनेटर राउंड में केकेआर इलेवन का हिस्सा लोंगे, लेकिन केकेआर की तिकड़ी और इनके बीच कोई तुलना ही नहीं. सबूत आपके सामने है.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
जहां राजस्थान की तिकड़ी ने अभी तक कुल मिलाकर 21 विकेट बटोरे हैं, तो वहीं सुनील नारायण, कुलदीप और पीयूष चावला अभी तक 41 विकेट बटोर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं