भुवनेश्वर कुमार
नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में भले ही भुवनेश्वर कुमार भले ही ज्यादा या अपनी उम्मीदों के हिसाब से विकेट न चटका सके हों, लेकिन उन्होंने फाइनल (मैच रिपोर्ट) में एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे भुवनेश्वर ने दिखाया कि वह बड़े मैचों के गेंदबाज हैं. और बल्लेबाजों पर नकेल कसना भी उन्हें आता है. बहरहाल भुवनेश्वर कुमार को मलाल होगा कि वह सिर्फ एक गेंद से इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.
यह भी पढ़ें: SRH vs KKR, Qualifier 2: कुछ ऐसे राशिद खान बंद करा देते हैं काबुल के बाजार!
गेंद गेंदबाज
10 ट्रेंट बाउल्ट (डीडी बनाम कोलकाता)
10 अंकित राजपूत (पंजाब बनाम सीएसके)
ऊपर हमने आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताया, जिन्होंने लीग मुकाबलों में यह कारनाम किया. चलिए अब आप जान लीजिए कि आईपीएल के इतिहास में वो गेंदबाज कौन हैं, जिन्होंने लगातार डॉट बॉल फेंकने का कारनामा किया.
गेंद गेंदबाज
10 दिलहारा फर्नांडो (एमआई बनाम सीएसके, 2010)
10 भुवनेश्वर कुमार (हैदराबाद बनाम सीएसके, 2018)
08 मखाया एंटिनी (सीएसके बनाम आरआर, 2008)
VIDEO: आरसीबी ने बेंगलोर को दस विकेट से मात दी.
भुवनेश्वर कुमार अगर एक गेंद खाली निकाल देते, तो वह टॉप पर पहुंच जाते. अब बता नहीं कौन सा गेंदबाज कब फाइनल में 11 गेंद खाली निकालेगा. फिलहाल तो अगले साल तक का इंतजार करना होगा.
वैसे यह इस तरह का रिकॉर्ड है, जिस पर क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान ज्यादा जाता नहीं. लेकिन आंकड़ों के जादूगरों का काम ही इनसे खेलना है. और ये खोद-खोदकर नई जानकारियां लाते रहते हैं. अगर हम आपसे पूछें कि आपीईएल-18 में एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल (जिस गेंद पर रन न बने) का रिकॉर्ड किसके नाम है, तो आप एक बार को हो सकता है कि इस बारे में न बता पाएं. चलिए जान लीजिए. यह कारनामा करने वाले गेंदबाज दो हैं.As it was the last match for the season in Hyderabad, I want to thank all the supporters and fans for giving us so much love throughout the IPL season.. #orangearmy #srh #ipl2018 @SunRisers pic.twitter.com/6igYqzwso1
— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) May 20, 2018
यह भी पढ़ें: SRH vs KKR, Qualifier 2: कुछ ऐसे राशिद खान बंद करा देते हैं काबुल के बाजार!
गेंद गेंदबाज
10 ट्रेंट बाउल्ट (डीडी बनाम कोलकाता)
10 अंकित राजपूत (पंजाब बनाम सीएसके)
ऊपर हमने आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताया, जिन्होंने लीग मुकाबलों में यह कारनाम किया. चलिए अब आप जान लीजिए कि आईपीएल के इतिहास में वो गेंदबाज कौन हैं, जिन्होंने लगातार डॉट बॉल फेंकने का कारनामा किया.
गेंद गेंदबाज
10 दिलहारा फर्नांडो (एमआई बनाम सीएसके, 2010)
10 भुवनेश्वर कुमार (हैदराबाद बनाम सीएसके, 2018)
08 मखाया एंटिनी (सीएसके बनाम आरआर, 2008)
VIDEO: आरसीबी ने बेंगलोर को दस विकेट से मात दी.
भुवनेश्वर कुमार अगर एक गेंद खाली निकाल देते, तो वह टॉप पर पहुंच जाते. अब बता नहीं कौन सा गेंदबाज कब फाइनल में 11 गेंद खाली निकालेगा. फिलहाल तो अगले साल तक का इंतजार करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं