
IPL 2017 : स्टीव स्मिथ जब भी फंसते हैं, तो धोनी के पास पहुंच जाते हैं... (फोटो : AFP)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राइजिंग पुणे टीम प्रबंधन ने धोनी को कप्तानी से हटा दिया था
उन्होंने धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंप दी
पुणे ने पिछले मैच में मुंबई पर रोमांचक जीत हासिल की है
स्टीव स्मिथ वैसे तो मैच में कई बार धोनी से सलाह लेते दिख जाते हैं, लेकिन ताजा मामला मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हुए मैच में सामना आया, जब पारी के आखिरी ओवर में स्मिथ धोनी से सलाह लेते दिखे. गौरतलब है कि इस मैच में पुणे ने रोमांचक तरीके से तीन रन से जीत हासिल की थी.
इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे स्मिथ सलाह लेने के लिए धोनी की ओर जाते हैं और फिर अजिंक्य रहाणे भी वहां पहुंच जाते हैं. गौरतलब है कि धोनी को कई बार ऐसे अहम मौकों पर अपनी कप्तानी से हारे हुए मैच को टीम इंडिया की झोली में डालते हुए हम सब देख चुके हैं.
बाद में अजिंक्य रहाणे ने बताया था कि आखिरी ओवर में स्मिथ, मुझमें और माही भाई में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि ये ओवर ठाकुर और जयदेव उनादकट में से किसे दिया जाए. ऐसे में हमें लगा कि आखिरी ओवर में तेजी से गेंद न डाली जाए और हमने उनादकट से ही अंतिम ओवर कराया. जयदेव की रफ्तार ठाकुर की तुलना में कुछ हद तक कम है. साथ ही उनकी स्लोअर बॉल भी काफी कारगर है.' गौरतलब है कि इस मैच में पुणे ने मुंबई इंडियन्स को तीन रन से हराने में सफलता हासिल की थी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं