
सैमुअल बद्री ने आईपीएल10 की पहली हैट्रिक हासिल की (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी20 मैचों में किफायती भी रहते हैं और सफल भी
इंटरनेशनल टी20 में बद्री 47 विकेट ले चुके हैं
इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट, दोनों ही है कमाल का
ओवरआल टी20 के हिसाब से देखें तो बद्री ने 158 मैचों में 20.47 के औसत से 156 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.68 का है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट रहा है. खास बात यह है कि बद्री टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के कंजूस गेंदबाज ही नहीं है. अहम मौकों पर ये टीम के लिए सफलताएं हासिल करते हैं. बद्री की गेंदबाजी शैली खालिस लेग ब्रेक बॉलर्स से कुछ अलग है. वे गेंदको बहुत ज्यादा टर्न नहीं कराते लेकिन अपने कद के कारण काफी उछाल देने में सफल होते हैं. सटीकता के मामले में उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले से की जा सकती है.
आईपीएल में अब तक इन गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक
आईपीएल में सैमुअल बद्री से पहले लक्ष्मीपति बालाजी (किंग्स इलेवन पंजाब), अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स), मखाया एनटिनी (केकेआर), युवराज सिंह (आरसीबी), रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स), युवराज सिंह (डेक्कन चार्जर्स), प्रवीण कुमार (आरसीबी),अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स), अजीत चंदीला ( केकेआर), सुनील नरेन (केकेआर) , अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद), प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स), शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) और अक्षर पटेल (किंग्स इलेवन पंजाब) अपने नाम पर हैट्रिक दर्ज कर चुके हैं.