
हैदराबाद ने पंजाब के सामने 208 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हैदराबाद ने पंजाब के सामने 208 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा
पंजाब नौ विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी
पंजाब के लिए मार्श ने सबसे अधिक 84 रनों की पारी खेली
मार्श की प्रशंसा करते हुए वॉर्नर ने कहा, "मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब की अच्छी कोशिश का श्रेय उन्हें ही जाता है."
हैदराबाद ने पंजाब को इस सीजन में दूसरी बार हराया है. इससे पहले 17 अप्रैल को खेले गए 19वें मैच में हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से मात दी थी.
वॉर्नर ने कहा, "हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलना था. विकेट शानदार थीं. इस स्थल की परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल हैं. पहले कुछ गलतियां की थी. शिखर धवन अपनी तरह से खेलना चाहते थे. हम सब उनके बारे में जानते हैं. केन विलियमसन एक शानदार खिलाड़ी हैं. जिस प्रकार से उन्होंने बिना किसी दबाव के खेला, वह टीम के मददगार साबित हुआ. हमने कुछ बदलाव करने की कोशिश की. मैदान पर थोड़ी ओंस थी."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं