
डिविलियर्स के बेटे अब्राहम क्रिकेट खेलते हुए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीडियो में अब्राहम 'GO RCB' का नारा भी लगाता दिख रहा है
यू-ट्यूब पर इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
डिविलियर्स ने IPL-10 में अब तक 3 मैचों में 137 रन बनाए हैं
डिविलियर्स ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं और 68.50 की औसत से 137 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 141.23 है. वह शुरुआत के दो मैच नहीं खेल सके थे और चोटिल होने के कारण 18 अप्रैल को गुजरात लॉयन्स के खिलाफ भी मैदान पर नहीं उतर सके.
गुजरात के खिलाफ मैच से 4 घंटे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. सीजन के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर 89 रन जमाए थे, लेकिन उनकी टीम हार गई थी. अगले दो मैचों में उन्होंने 19 और 29 रन बनाए. आरसीबी वैसे तो अंक तालिका में छठे स्थान पर है, लेकिन क्रिस गेल के फॉर्म में लौटने से बाकी बचे मैचों में टीम के पास बेहतर प्रदर्शन का मौका है.
गुजरात लॉयन्स के खिलाफ पिछले मैच में आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 77 रन ठोके, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों में 64 रन बनाए. दोनों के बीच 122 रनों की साझेदारी के दम पर आरसीबी ने गुजरात लॉयन्स को 21 रन से हरा दिया. अब आरसीबी का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं