न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम.(फाइल फोटो)
कोलकाता:
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने टी-20 क्रिकेट में एक अनोखा कीर्तिमान बनाया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें : Ipl 2018: युवा अफगानी ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने पहले ही मैच में किया डबल धमाका!
मैकुलम को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए आज सिर्फ 8 रन की दरकार थी. उन्होंने RCB की पारी की चौथी गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने केकेआर के आर विनय कुमार की गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ा. मैकुलम ने आज 27 गेंद में 43 रन की पारी खेली. उन्हें पारी के 9वें ओवर में सुनील नारायण ने आउट किया.
यह भी पढ़ें : Ipl 2018: गौतम गंभीर ने पहले ही मैच में कर डाले ये 'दो बड़े कारनामे'
टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. वह अब तक 323 मैचों में 11068 रन बना चुके हैं.
(इनपुट : भाषा)
यह भी पढ़ें : Ipl 2018: युवा अफगानी ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने पहले ही मैच में किया डबल धमाका!
मैकुलम को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए आज सिर्फ 8 रन की दरकार थी. उन्होंने RCB की पारी की चौथी गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने केकेआर के आर विनय कुमार की गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ा. मैकुलम ने आज 27 गेंद में 43 रन की पारी खेली. उन्हें पारी के 9वें ओवर में सुनील नारायण ने आउट किया.
यह भी पढ़ें : Ipl 2018: गौतम गंभीर ने पहले ही मैच में कर डाले ये 'दो बड़े कारनामे'
टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. वह अब तक 323 मैचों में 11068 रन बना चुके हैं.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं