
मोहम्मद शहजाद की तूफानी पारी में आठ छक्के और छह चौके शामिल रहे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी20 लीग में जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए
4 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीते राजपूत
ये क्या! अफगानिस्तान के इस आतिशी बल्लेबाज ने विराट कोहली को पछाड़ दिया
Power. Destruction. Brutality.
— T10 League (@T10League) November 21, 2018
Mohammad Shahzad showed it all tonight!#T10League pic.twitter.com/dPXcCoiRuw
मैच में राजपूत टीम को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला था. शहजाद ने ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ पारी की शुरुआत की और सिंधीज के बॉलिंग आक्रमण की धज्जियां बिखेरकर रख दीं. शहजाद की पारी इतनी जबर्दस्त थी कि मैक्कुलम जैसे धाकड़ बल्लेबाज की चमक भी उनके आगे फीकी पड़ती दिखी. सिंधी टीम के लिए मोहम्मद नवाज, जोफ्रा आर्चर, थिसारा परेरा और फवाद आलम ने एक-एक ओवर फेंका और इन चारों गेंदबाजों के ओवर में 20 से ज्यादा रन बने. मैक्कुलम के साथ शहजाद ने 96 रन की साझेदारी की, इस दौरान पूर्व कीवी बल्लेबाज का योगदान 8 गेंदों पर 21 रन का रहा.The Man of the Moment, Mohammad Shahzad shares his thoughts on a day where he was at his destructive best and find out what was the secret to his success tonight?#T10League pic.twitter.com/KcvsrIEuKh
— T10 League (@T10League) November 21, 2018
पहले बैटिंग करते हुए शेन वॉटसन की सिंधीज ने 10 ओवर में छह विकेट पर 94 रन का स्कोर बनाया. कप्तान वॉटसन ने 20 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. उनके अलावा टीम को अन्य कोई बल्लेबाज दोहरी रनसंख्या तक नहीं पहुंच पाया. राजपूत के लिए मुनाफ पटेल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, उन्होंने अपेन दो ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. गौरतलब है कि मुनाफ ने वर्ष 2017 के आईपीएल के बाद से प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेला है. सिंधीज के 94 रन के स्कोर को देखते हुए हर कोई मैच में कड़े मुकाबले की उम्मीद लगाए हुए था लेकिन शहजाद के तूफान के आगे सिंधीज की गेंदबाजी पूरी तरह बिखरकर रह गई. गौरतलब है शहजाद एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाफ भी शतक जमाकर अपनी चमक दिखा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं