इनकम टैक्स नोटिस की खबर के चलते 27 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड के शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरकर 666 रुपये पर आ गए. जायडस लाइफसाइंसेज ने मंगलवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी जायडस हेल्थकेयर लिमिटेड को टैक्स आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 284.58 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस मिला है.
शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में जायडस लाइफसाइंसेज ने कहा कि उसके पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जायडस हेल्थकेयर लिमिटेड (जेडएचएल) को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 143 (1) के तहत 284.58 करोड़ रुपये की कर मांग निर्धारित किए जाने की सूचना मिली है.
इसके मुताबिक, आयकर विभाग के केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए यह सूचना भेजी है. यह मांग आयकर रिटर्न (Income Tax Return) के प्रोसेसिंग के दौरान स्पष्ट खामियां पाए जाने पर की गई है. कंपनी ने विश्वास जताया है कि एक बार रिटर्न (ITR) में सुधार कर लिए जाने पर समूची मांग हटा दी जाएगी.
जेडएचएल आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर की गई कर मांग से पहले ही असहमति जता चुकी है. वह आईटी अधिनियम की धारा 154 के तहत सीपीसी के साथ-साथ क्षेत्राधिकार मूल्यांकन अधिकारी के समक्ष सुधार आवेदन भी दायर करने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं