18 जुलाई को पुणे में पकड़े गए दो आतंकियों से पूछताछ के बाद एटीएस अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें बुधवार को कोर्ट में रिमांड के लिए पेश जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को एटीएस ने मास्टरमाइंड बताया है. जुल्फिकार को 3 जुलाई को ही NIA ने महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल केस में गिरफ्तार किया था. खास बात है की पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद एटीएस ने बम बनाने के लिए जरूरी विस्फोटक पाउडर और लैब उपकरण भी बरामद किया है.
पुणे में पकड़े गए आतंकियों का हैंडलर ISIS का मेंबर
जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई को पुणे में गिरफ्तार मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान का हैंडलर महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल का सदस्य है. जिसका नाम जुल्फिकार अली बड़ौदावाला है. जुल्फिकार को 3 जुलाई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने ठाणे से गिरफ्तार किया था.अब पुणे एटीएस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है.
अब एटीएस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
पुणे एटीएस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पहले से गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जुल्फिकार अली उनका "मेन बॉस "है. जुल्फिकार अली ही उन्हें आदेश देता था और पैसों का इंतजाम भी करता था. खास बात है कि जुल्फिकार उस महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल का सदस्य है जिसके 5 लोगों को एनआईए ने पकड़ा है. जबकि 18 जुलाई को पुणे में पकड़े गए मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान अलसुफा आतंकी संगठन के सदस्य हैं.
सातारा और कोल्हापुर के जंगलों में बम धमाकों की ट्रेनिंग की
ये पुणे में पिछले डेढ साल से रहकर बम बनाने की ट्रेनिंग के साथ विस्फोटक और उपकरण जमा कर रहे थे. ये सातारा और कोल्हापुर के जंगलों में बम धमाकों की ट्रेनिंग कर चुके हैं. एटीएस आरोपियों के पास से अब तक बम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जिसमें रासायनिक पाउडर, चारकोल, थर्मामीटर, ड्रॉपर, सोल्डरिंग गन, मल्टीमीटर, छोटे बल्ब, बैटरी, अलार्म घड़ी , केमिकल और लैब उपकरण जब्त कर चुकी है.
किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी
मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान को 18 जुलाई को पुणे की कोथरुड पुलिस ने बाइक चोरी के शक में पकड़ा था. जांच में पता चला कि दोनो पर राजस्थान के एक केस में NIA ने 5 - 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.अब दोनों के तार महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल से जुड़ने के बाद एटीएस हैरान है. इनके पास से मिले केमिकल, विस्फोटक और लैब उपकरण से साफ है कि दोनों मॉड्यूल मिलकर किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन क्या और कहां ATS के पास अभी इसका जवाब नही है.
शहनवाज भागने में रहा कामयाब
आपको बता दें कि 18 जुलाई को मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान के साथ शहनवाज भी था लेकिन वो भागने में कामयाब रहा. पुणे एटीएस उसके बाद दोनो को पुणे के कोंढुआ में किराए का मकान दिलाने वाले और उसके लिए पैसे का इंतजाम करने वाले दो और आरोपियों सहित अब जुल्फिकार अली बड़ोदवाला को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन झारखंड के हजीराबाग का रहने वाला शहनवाज अब भी पकड़ के बाहर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं