नई दिल्ली:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की रविवार को दिल्ली यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अचूक निशानेबाजों समेत करीब 2000 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
जरदारी आज सुबह दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर जाएंगे। वहां भोज पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी। वहां से वह अजमेर के लिए रवाना होंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और हवाई अड्डे से लेकर प्रधानमंत्री के निवास तक के मार्ग पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उनके अनुसार इस मार्ग पर ऊंची इमारतों पर अचूक निशानेबाज तैनात किए जाएंगे।
जरदारी आज सुबह दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर जाएंगे। वहां भोज पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी। वहां से वह अजमेर के लिए रवाना होंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और हवाई अड्डे से लेकर प्रधानमंत्री के निवास तक के मार्ग पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उनके अनुसार इस मार्ग पर ऊंची इमारतों पर अचूक निशानेबाज तैनात किए जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं