विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

हैदराबाद विस्फोट के बाद दिल्ली व अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली:
हैदराबाद में विस्फोटों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया गया है और वह शहर पर चौकस नजर बनाए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम हमेशा चौकन्ने हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।’’ हैदराबाद के दिलशुकनगर में एक भीड़ वाले बस स्टैंड के पास एक व्यस्त व्यावसायिक केन्द्र में आज तीन शक्तिशाली बम फटने से दस व्यक्तियों की मौत हो गई और 32 घायल हुए हैं।

विस्फोट इलाके में स्थित कोणार्क सिनेमाघर के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर हुआ। उस समय मौके पर काफी लोगों के मौजूद होने के कारण अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घायलों को एंबुलेस के जरिये आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। पुलिस और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते तुरंत हरकत में आ गए और खोजबीन शुरू कर दी।

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में बताया कि विस्फोटों में दस लोगों की मौत हुई है। हैदराबाद में आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हादसे में कम से कम 32 लोग घायल हुए हैं। 15 मिनट के भीतर एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से इलाका दहल उठा।

पहला धमाका सात बजकर एक मिनट पर हुआ और पांच मिनट बाद दूसरा और 15 मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दल हैदराबाद रवाना हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद में धमाका, सुरक्षा बढ़ी, Security Beefed Up, Hyderabad, Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com