विज्ञापन
Story ProgressBack

आंध्र प्रदेश में BJP का मतलब बाबू, जगन और पवन; YSRCP-TDP-जनसेना भाजपा की 'B' टीम : राहुल गांधी

आंध्र प्रदेश के लोग यह जानते हैं कि वाईएस राजशेखर रेड्डी की विचारधारा कभी भी भाजपा के पक्ष में खड़े होने की नहीं थी, लेकिन जगन मोहन रेड्डी बीजेपी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल पाए.

Read Time: 3 mins
आंध्र प्रदेश में BJP का मतलब बाबू, जगन और पवन; YSRCP-TDP-जनसेना भाजपा की 'B' टीम : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आंध्र प्रदेश की जो आवाज दिल्ली में सुनी जानी चाहिए, उसे दबा दिया गया है. (फाइल)
कडप्पा (आंध्र प्रदेश) :

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) और राज्य के अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि भाजपा का मतलब बाबू (तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू), जगन और पवन (जनसेना के संस्थापक पवन कल्याण) हैं. कडप्पा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तीनों नेताओं का ‘रिमोट कंट्रोल' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है. पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे आंध्र प्रदेश में राजशेखर रेड्डी की पदयात्रा उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के लिए प्रेरणा थी. 

गांधी ने तीनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “आज आंध्र प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी की ‘बी' टीम चला रही है. भाजपा की ‘बी' टीम का मतलब है-बी से बाबू, जे से जगन और पी से पवन. इन तीनों लोगों का ‘रिमोट कंट्रोल' नरेन्द्र मोदी के पास है.” उन्होंने कहा कि ये नेता मोदी के नियंत्रण में हैं क्योंकि उनके पास ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां हैं. 

साथ ही उन्‍होंने कहा कि दुख की बात यह है कि आंध्र प्रदेश की जो आवाज दिल्ली में सुनी जानी चाहिए, उसे दबा दिया गया है. 

गांधी ने कहा कि राजशेखर रेड्डी उनके पिता राजीव गांधी के भाई की तरह थे और दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध भी थे. 

BJP के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल पाए जगन : राहुल गांधी  

आंध्र प्रदेश के लोग यह जानते हैं कि वाईएस राजशेखर रेड्डी की विचारधारा कभी भी भाजपा के पक्ष में खड़े होने की नहीं थी, लेकिन जगन मोहन रेड्डी बीजेपी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल पाए. सच तो ये है कि जगन बीजेपी के खिलाफ बोलना भी चाहें तो नहीं बोल सकते हैं, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं.

आंध्र में आज बदले की राजनीति : राहुल गांधी 

राजशेखर रेड्डी के कल्याण का मार्ग, सामाजिक न्याय की राजनीति आज आंध्र प्रदेश में उपलब्ध नहीं है, बल्कि आज आंध्र प्रदेश में बदले की राजनीति देखने को मिल रही है. राजशेखर रेड्डी दिल्ली में आंध्र प्रदेश की आवाज थे, लेकिन आज आंध्र प्रदेश को बीजेपी की बी टीम चला रही है.

ये भी पढ़ें :

* कांग्रेस ने भी गलतियां की हैं, आने वाले समय में इसे अपनी राजनीति को बदलना होगा : राहुल गांधी
* In-depth : ऐसे तो नहीं हरा पाएंगे मोदी को! कांग्रेस की रणनीति पर उठ रहे सवाल
* उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया' गठबंधन को 50 से कम सीट नहीं मिलेगी: राहुल गांधी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
एलन मस्क की कितनी पत्नियां? 12 बच्चों के नाम कर देंगे हैरान; X के मालिक को सहना पड़ा कौन सा दुख?
आंध्र प्रदेश में BJP का मतलब बाबू, जगन और पवन; YSRCP-TDP-जनसेना भाजपा की 'B' टीम : राहुल गांधी
दिल्ली में पहली बार ऐसी गर्मी! 70 से ज्यादा मौत, 74 साल का रेकॉर्ड भी टूट गया
Next Article
दिल्ली में पहली बार ऐसी गर्मी! 70 से ज्यादा मौत, 74 साल का रेकॉर्ड भी टूट गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;