दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में रविवार को सुबह 11:45 बजे सीआरपीएफ के जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध की तलाश शुरू की. हालांकि शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और राइफल वापस की.
सुरक्षाबलों ने उस परिवार की सराहना की है. राइफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि 183 बटालियन के एक जवान से एके-47 राइफल छीनी गई थी.
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि छीना गया हथियार बरामद कर लिया गया है. कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “पुलिस परिवार की मदद से पुलवामा के इरफान बशीर गनी उर्फ सोबा गनी (25) को ‘एके-47' राइफल के साथ वापस लाई. राइफल को उसने (बशीर) आज सुबह सीआरपीएफ जवानों से छीन लिया था.”
With the assistance of family, Police brought back Irfan Bashir Ganie, aged about 25 years from below Pulwama along with AK-47 rifle which he snatched from CRPF personnel today. Investigation going on. We appreciate the role of family: ADGP Kashmir pic.twitter.com/0HgOnSK4ao
— ANI (@ANI) January 1, 2023
उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है. कुमार ने कहा, “हम परिवार की भूमिका की सराहना करते हैं.”
पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने हथियार बरामद करने और ‘झपटमार' को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया था.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं