विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

IND vs PAK मैच के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहनने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी

भारत-पाक मैच के बाद उनकी एक तस्वीर पाकिस्तान जर्सी में खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो एक हाथ में भारत का तो दूसरी हाथ में पाकिस्तान का झंडा लिए स्टेडियम के बाहर खड़े दिख रहे हैं. 

IND vs PAK मैच के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहनने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी
एशिया कप में युवक को पाकिस्तान की जर्सी पहनना पड़ा भारी
नई दिल्ली:

एशिया कप में भारत -पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया के समर्थक को पाकिस्तान की जर्सी पहनना भारी पड़ गया. ऐसा करने को लेकर उसे अब जान से मारने तक की धमकियां मिलने लगी हैं. संयम जायसवाल नाम का शख्स जो बरेली से दुबई सिर्फ भारत पाकिस्तान का मैच देखने के लिए पहुंचे थे, जब स्टेडियम के बाहर पहुंचे तो तब तक भारत की सभी जर्सी बिक चुकी थी. ऐसे में उन्होंने सोचा कि मैं पाकिस्तान की जर्सी पहनकर टीम इंडिया के लिए चीयर करूंगा. लेकिन संयम की यह तरकीब उनपर ही भारी पड़ती दिख रही है. 

भारत-पाक मैच के बाद उनकी एक तस्वीर पाकिस्तान जर्सी में खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो एक हाथ में भारत का तो दूसरे हाथ में पाकिस्तान का झंडा लिए स्टेडियम के बाहर खड़े दिख रहे हैं. 

एनडीटीवी से खास बातचीत में संयम ने कहा कि जब मैं मैच से पहले भारत की जर्सी नहीं खरीद पाया तो मैंने सोचा कि आज पाकिस्तान के फैंस को चिढ़ाने के लिए मैं उनकी जर्सी पहनकर ही टीम इंडिया को सपोर्ट करूंगा. लेकिन मुझे इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये करना मेरे लिए ही कितना घातक साबित हो जाएगा. 

संयम की वायरल फोटो को देखकर कई लोगों ने उन्हें पाकिस्तान का समर्थक बनाता शुरू कर दिया है, साथ ही अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग हो रही है. संयम कहा कि मैंने ये तस्वीर सिर्फ अपने दोस्त के साथ साझा की थी. उसने बगैर मुझेस बात किए इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

इस घटना को लेकर बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि ये घटना दुबई में हुई है जो दूसरे देश में है. ऐसे में ट्विटर पर मिली शिकायत के आधार पर हम कोई मामला दर्ज नहीं कर सकते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: