विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

स्पाइसजेट के उड़ते विमान में भी योग करेंगे यात्री

स्पाइसजेट के उड़ते विमान में भी योग करेंगे यात्री
नई दिल्ली: किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी कुछ उड़ानों में योग सत्र संचालित करेगी।

कंपनी ने इस सत्र का नाम रखा है 'हाई ऑन योगा एट 35,000 फीट'। सत्र रविवार 21 जून, 2015 को कुछ चुनी हुई उड़ानों पर संचालित किया जाएगा।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, 'स्पाइसजेट को उड़ान के दौरान योग का प्रदर्शन करने वाली दुनिया की पहली विमानन कंपनी बनने की खुशी है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग को भारत में लोकप्रिय बनाने की योजना से जुड़ कर उत्साहित महसूस करते हैं।'

कंपनी के मुताबिक, चालक दल और ईशा फाउंडेशन के निर्देशक उड़ान के दौरान 'उपा योग' का प्रदर्शन करेंगे। बयान में कहा गया, 'इस दौरान यात्रियों को भी अपनी सीटों पर बैठे-बैठे योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।' यह सत्र 10 मिनट को होगा।

बयान के मुताबिक, उड़ानों के अलावा ईशा फाउंडेशन के सैकड़ों स्वयंसेवी कुछ खास हवाईअड्डों पर स्पाइसजेट के चेक-इन काउंटर और बोर्डिंग गेट के पास नमस्कार मुद्रा का प्रदर्शन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पाइसजेट, योग दिवस, हाई ऑन योगा एट 35, 000 फीट, उड़ान में योग, ईशा फाउंडेशन, Spice Jet, Yoga Day, Mid-air Yoga Sessions