बेंगलुरू:
कर्नाटक में जमीन घोटाले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ज़मानत पर फ़ैसला आज आएगा। लोकायुक्त की विशेष अदालत में ये फैसला सुनाया जाएगा। 21 सितंबर को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि वो इस मामले में ज़मानत पर फैसला 3 अक्टूबर को सुनाएगी। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी येदियुरप्पा की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी। येदियुरप्पा पर लगे आरोपों के मुताबिक जो ज़मीन घोटाला हुआ है उससे राज्य सरकार को 124 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं