स्पेसएक्स की स्टारशिप, अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट पहली परीक्षण उड़ान के दौरान गुरुवार को फट गया. स्टारशिप कैप्सूल को उड़ान के तीन मिनट के पहले चरण के रॉकेट बूस्टर से अलग होने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अलगाव नहीं हो पाया और रॉकेट में विस्फोट हो गया.
Starship Super Heavy has experienced an anomaly before stage separation! 💥 pic.twitter.com/MVw0bonkTi
— Primal Space (@thePrimalSpace) April 20, 2023
गौरतलब है कि ऐसा माना जा रहा था कि स्टारशिप रॉकेट के जरिए ही एक दिन इंसान, मंगल ग्रह तक का सफर तय करेगा. हालांकि एलन मस्क ने पहले ही आशंका जताई थी कि लॉन्च के दौरान स्टारशिप में विस्फोट होने की 50 फीसदी संभावना है.
जानकारी के अनुसार, स्टारशिप एक रीयूजेबल रॉकेट था. इसके मुख्य रूप से दो भाग थे. पहला- पैसेंजर कैरी सेक्शन यानी जिसमें यात्री रहेंगे, जबकि दूसरा- सुपर हैवी रॉकेट बूस्टर था. स्टारशिप और बूस्टर को मिलाकर इसकी लंबाई 394 फीट (120 मीटर) थी. जबकि वजन 50 लाख किलोग्राम था. जानकारी के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट 1.6 करोड़ पाउंड (70 मेगान्यूटन) का थ्रस्ट उत्पन्न करने में सक्षम था. यह नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से लगभग दोगुना अधिक था.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं