देश में एशियाई शेऱों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस ट्वीट के साथ वर्ल्ड लॉयन डे (World Lion Day 2021) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, भारत एशियाई शेरों का बड़ा घर है और ऐसा होने को लेकर वो गौरव महसूस करता है. मैं यह बताा चाहूंगा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात शेरों का सबसे बड़ा गढ़ है. गुजरात वन विभाग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि राज्य में शेरों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. इसमें 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है.
PM Narendra Modi conveys his greetings on 'World Lion Day', says "India is proud to be home to the Asiatic Lion. It would make you happy that the last few years have seen a steady increase in India's lion population." pic.twitter.com/99AY2yVilo
— ANI (@ANI) August 10, 2021
पिछले साल जून महीने में शेऱों की गणना कराई गई थी. गुजरात में गिर नेशनल पार्क के अलावा गिरनार, दक्षिण पश्चिमी और पूर्वी तट, भावनगर में भी जंगलों की अच्छी खासी तादाद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं