विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2023

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा दिल्ली यात्रा के दौरान हुए कोरोना पॉजिटिव

अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, "नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है."

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा दिल्ली यात्रा के दौरान हुए कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली:

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका की ओर से नामित अजय बंगा दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अमेरिकी वित्त विभाग ने यह जानकारी दी है. बंगा विश्व के अलग-अलग देशों की यात्रा के आखिरी चरण में भारत की राजधानी में हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से वह क्वारंटीन में हैं. भारत की यात्रा के दौरान 63 वर्षीय बंगा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलना था.

बंगा का नई दिल्ली का दौरा (23 और 24 मार्च) उनकी विश्व यात्रा का अंतिम पड़ाव है. उन्होंने अफ्रीका से अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसके बाद वह यूरोप, लातिन अमेरिका होते हुए एशिया पहुंचे.

भारत ने अजय बंगा के नामांकन की घोषणा के तुरंत बाद से ही उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है. साथ ही बांग्लादेश, कोटे डी आइवर, कोलंबिया, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, घाना, इटली, जापान, केन्या, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य और यूनाइटेड किंगडम ने भी बंगा के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. अपने वैश्विक दौरे के दौरान, बंगा ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, हितधारकों, व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और नागरिक समाज से मुलाकात की.

अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, "नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है. स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह क्वारंटीन में हैं."

भारत में बीते दो हफ्ते के दौरान इंफ्लूएंजा और कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
प्रियंका गांधी ने वायनाड से किया नामांकन, सोनिया-राहुल भी रहे साथ, जानिए मुकाबले में कौन 
विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा दिल्ली यात्रा के दौरान हुए कोरोना पॉजिटिव
अयोध्या विवाद के समाधान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी: CJI चंद्रचूड़
Next Article
अयोध्या विवाद के समाधान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी: CJI चंद्रचूड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com