नई दिल्ली:
विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि भारत नियंत्रण रेखा पर मौजूदा तनावपूर्ण घटनाओं के चलते पाकिस्तान के साथ शांति प्रक्रिया को बाधित नहीं होने देगा और पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने जो कुछ कहा है, उस पर सकारात्मक रुख अपनाएगा।
खुर्शीद ने एनडीटीवी से कहा कि शांति प्रक्रिया बहाल करने में काफी वक्त लगा है और हम इस पर हाल में हुई घटनाओं का असर नहीं पड़ने देंगे।
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने भारत से आग्रह किया है कि वह नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के उल्लंघन को लेकर पैदा हुए तनाव घटाने के लिए विदेशमंत्री स्तर की बातचीत की पाकिस्तान की पेशकश को स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य बनाने की जरूरत है और यह दोनों मुल्कों के हित में है कि विदेशमंत्री स्तर की बातचीत के पाकिस्तान के आग्रह को स्वीकार कर लिया जाए।
खुर्शीद ने एनडीटीवी से कहा कि शांति प्रक्रिया बहाल करने में काफी वक्त लगा है और हम इस पर हाल में हुई घटनाओं का असर नहीं पड़ने देंगे।
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने भारत से आग्रह किया है कि वह नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के उल्लंघन को लेकर पैदा हुए तनाव घटाने के लिए विदेशमंत्री स्तर की बातचीत की पाकिस्तान की पेशकश को स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य बनाने की जरूरत है और यह दोनों मुल्कों के हित में है कि विदेशमंत्री स्तर की बातचीत के पाकिस्तान के आग्रह को स्वीकार कर लिया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाक तनाव, युद्धविराम उल्लंघन, सलमान खुर्शीद, हिना रब्बानी खार, Indo-Pak Tension, Ceasefire Violation, Salman Khurshid, Hina Rabbani Khar