विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2022

सांकेतिक मनु स्मृति दहन करने पर महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पुलिस को दी शिकायत

मीना कोटवाल स्वतंत्र पत्रकार हैं और बीते 25 दिसंबर को उन्होंने सांकेतिक तौर पर मनु स्मृति को जलाने की फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी.

सांकेतिक मनु स्मृति दहन करने पर महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पुलिस को दी शिकायत
पीड़िता ने एक लिखित शिकायत भी दिल्ली पुलिस को दी है. लेकिन खबर लिखे जाने तक मामला नहीं दर्ज किया गया था
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और महिला पत्रकार मीना कोटवाल को 25 दिसंबर के बाद लगातार फोन से धमकी दी जा रही है. उनका कहना है कि डर के चलते वह अपने घर से भी नहीं निकल पा रही हैं. उनके मोबाइल फोन पर जिन नंबरों से उनको धमकी दी गई है, उन नंबरों के साथ मीना कोटवाल ने एक लिखित शिकायत भी दिल्ली पुलिस को दी है. लेकिन खबर लिखे जाने तक मामला नहीं दर्ज किया गया था. पुलिस नंबरों के जांच की बात कह रही है. 

डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, मीना कोटवाल स्वतंत्र पत्रकार हैं और बीते 25 दिसंबर को उन्होंने सांकेतिक तौर पर मनु स्मृति को जलाने की फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. जिसके बाद उनको फोन करके जान से मारने की धमकी और गालियां दी जाने लगी. मीना कोतवाल ने बताया कि एक शख्श ने फोन करके बोला कि मैं विश्व हिन्दू परिषद से बोल रहा हूं, आपके खिलाफ FIR होने जा रही है. दूसरे शख्श ने फोन पर कहा कि तुम्हारा नंबर कई ग्रुप में शेयर किया है और कहा कि परेशान करें. 

दिल्ली में "यूने लकी ड्रा" के नाम पर पोंजी योजना चलाने के मामले में एक गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि तमाम लोगों ने फोन करके उनको जाति सूचक गालियां भी दी हैं. लगातार आ रहे इस तरह के फोन से वह डरी हुई हैं और इसके चलते उनका घर से निकलना भी दूभर हो गया है. उनका कहन है कि ऐसे में उनका पत्रकार के तौर पर फील्ड में रिपोर्टिंग करना भी खतरनाक है.

दिल्ली पुलिस ने 'Bulli Bai' के खिलाफ दर्ज किया केस, मुस्लिम महिलाओं की फोटो की थी अपलोड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com