विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

बर्फ की सिल्ली पर पड़ी मिली महिला की लाश!

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक महिला की उसी के घर में लाश मिली है। लाश बर्फ की सिल्ली पर रखी हुई थी। महिला की पहचान सुमिता (30) के रूप में हुई है जो एक निजी कम्पनी के स्टोर पर रिटेल मेनेजर के पोस्ट पर तैनात थी।

पुलिस ने उसके पति विनोद डाबोडिया को हिरासत में ले लिया है। वह एक सिक्योरिटी कम्पनी में एरिया मेनेजर है।

मिली जीनकारी के अनुसार, सुमिता की शादी साल 2004 में विनोद के साथ हुई थी। दोनों की लव मैरेज थी। मायके वालों का आरोप है की शादी के बाद से ही विनोद कुछ न कुछ मांगता ही रहता था और इसको लेकर वह सुमिता के साथ मारपीट भी करता था।

पुलिस ने सुमिता के पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ऐसा लग रहा है की सुमिता की हत्या परसों देर रात कर दी गई थी और लाश से बदबू न आए इसलिए उसे बर्फ की सिल्लियों पर रख दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बर्फ की सिल्ली, Ice, महिला की लाश, Dead Body