विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की आरोपी महिला को लोगों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया

महिला पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर उसने कई लोगों से पैसे ठगे हैं.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की आरोपी महिला को लोगों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया
प्रतीकात्‍मक फोटो
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के मामले में आरोपी महिला को लोगों ने पकड़कर रस्‍सी से बांध दिया. आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर महिला ने कई लोगों से धनराशि ठगी है. घटना बंगाल के पूर्व बीजेपी अध्‍यक्ष और सांसद दिलीप घोष की रैली के दौरान हुई. पुलिस ने बाद में मौके पर पहुंचकर महिला को एक होटल के बाथरूम से छुड़वाया.

इस मामले में होटल मालिक के बेटे को गिरफ्तार किया गया है जिस पर महिला को पीटने का आरोप है. घटना वेस्‍ट मिदनापुर जिले के खरगपुर के गोल बाजार क्षेत्र में हुई. बाद में इस महिला ने बताया कि वह भी इस मामले में 'दोषी' नहीं बल्कि 'पीड़‍ित' ही है. इस घटना के बारे में पूछने पर सांसद दिलीप घोष ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया. 

* Exclusive: बीजेपी तबेले बनाती है, हम शानदार स्कूल बनाते हैं - मनीष सिसोदिया
* "नौसेना को मिली नई ताकतवर सौगात - पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत शामिल, जानें खासियतें
* बिहार में हमने कभी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया : पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का जवाब

ओवैसी ने यूपी में मदरसों के सर्वेक्षण को बताया "Mini NRC", योगी सरकार पर बोला हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com