विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2014

दिल्ली में वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने की आरोपी महिला से कथित गैंगरेप

नई दिल्ली:

एक वेश्यावृत्ति गिरोह की कथित सरगना रही 32-वर्षीय एक महिला से दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में शनिवार तड़के चलती कार में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। महिला को साल 2011 में हाई प्रोफाइल वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल अंतरिम जमानत पर रिहा थी।

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसके मामले की साकेत अदालत में सुनवाई हो रही है। पुलिस ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह तकरीबन पांच बजकर पांच मिनट पर अरविंदो मार्ग के निकट अचेत हालत में एक महिला के पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसने शुक्रवार को अदालत में हुई सुनवाई में हिस्सा लिया था और उसके बाद वह शुक्रवार की शाम अपने एक पुराने सहयोगी के दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर उससे मिलने गई। उसने बताया कि उनके साथ उसके दो और पुराने सहयोगी आ गए। उसके बाद आरोपी उसे अपनी कार में ले गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, पीड़िता ने कहा कि उन लोगों ने उसे एक पेय पदार्थ पीने को दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था, जिसके बाद वह अचेत हो गई। उसके बाद उन लोगों ने उससे बलात्कार किया और उसे अरविंदो मार्ग के निकट छोड़कर वे लोग वहां से भाग गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच में पीड़िता से बलात्कार की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी वेश्यावृत्ति गिरोह में उसके भागीदार हुआ करते थे। हौज खास थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेश्यावृत्ति, दिल्ली में गैंगरेप, देह व्यापार, Prostitution, Gangrape In Delhi, Call Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com