विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2013

लद्दाख के न्योमा में लड़ाकू विमान ठिकाना बनाएगी वायुसेना

लद्दाख के न्योमा में लड़ाकू विमान ठिकाना बनाएगी वायुसेना
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने आज कहा कि चीन के साथ लगी सीमा पर सैन्य आधारभूत ढांचा बनाने के तहत वह लद्दाख के न्योमा में लड़ाकू विमानों का ठिकाना विकसित करने की योजना बना रही है। साथ ही वह सात एयरफील्ड का उन्नयन कर रही है ताकि पूर्वोत्तर में किसी भी समय अभियान चलाया जा सके।

वायुसेना के प्रमुख एनएके ब्राउन ने कहा कि बल करगिल एयरफील्ड में रनवे की लंबाई बढ़ाने और उसका उन्नयन करने पर विचार कर रहा है। यह एयरफील्ड पाकिस्तानी से लगने वाली नियंत्रण रेखा से काफी करीब है।

उन्होंने 81वें वायुसेना दिवस के अवसर पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, न्योमा दक्षिण पूर्व लद्दाख में सेना एवं भारतीय वायुसेना के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है जहां सालभर अच्छा मौसम रहता है...वायु ठिकाना विकसित करने पर करीब 2173 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे 4.5 साल में विकसित किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन पर नजर, वायु ठिकाना, लद्दाख, लद्दाख का न्योमा, Nyoma In Ladakh, Ladakh, Eye On China, New Air Base
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com