विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

पंचायत चुनाव में जीत और बेटे का जन्म, इस महिला को मिला खुशियों का खजाना

पंचायत चुनाव में जीत और बेटे का जन्म, इस महिला को मिला खुशियों का खजाना
सांकेतिक तस्वीर
एटा: पंचायत चुनाव के बाद अब जैसे-जैसे नतीजे पूरी तरह सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे इसके विविध रंग भी देखने को मिल रहे हैं। एक महिला प्रत्याशी ने इधर चुनाव जीता, उधर उसने एक बेटे को जन्म दे दिया। प्रत्याशी के घर-परिवार में सोमवार को दोहरी खुशी छा गई।

जिस वक्त परिणाम घोषित किया गया, उस वक्त यह महिला प्रत्याशी राधा देवी अस्पताल में भर्ती थीं। उनके विजयी होने का प्रमाणपत्र देने के लिए जब घोषणा की गई, तब पता चला कि प्रत्याशी ने बेटे को जन्म दिया है। विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र बाद में दिया जाएगा।

चुनाव जीतने और बेटे के जन्म लेने की दोहरी खुशी शीतलपुर विकासखंड क्षेत्र के बीडीसी वार्ड संख्या 110 से चुनाव लड़ने वाली राधा देवी पत्नी विनोद कुमार को मिली है। गांव धुआई निवासी राधा को विजयी घोषित किया गया। जीत की सूचना जब राधा को महिला अस्पताल में दी गई तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

दरअसल, राधा देवी ने गर्भावस्था में ही चुनाव लड़ा था। चुनाव प्रचार के लिए भले ही वह अपने वार्ड में नहीं घूम सकीं, लेकिन उनके परिजन चुनाव प्रचार की कमान बखूबी संभाले रहे। प्रत्याशी के समर्थक जीत पर जश्न मना रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंचायत चुनाव, महिला प्रत्याशी राधा देवी, एटा, अस्पताल, Panchayat Election, Etah, Baby Boy, Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com