राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) क्या लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी? पिछले कुछ दिनों से इस तरह की अटकलें लगातार लगाई जा रही थीं, हालांकि अब इन अटकलों पर रोहिणी आचार्य ने खुद प्रतिक्रिया व्यक्त की है और अपना इरादा साफ कर दिया है. रोहिणी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि उनका अभी इस तरह का कोई इरादा नहीं है. पिछले साल रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी थी, जिसके बाद से ही रोहिणी आचार्य काफी चर्चाओं में हैं.
रोहिणी आचार्य ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.
हालांकि रोहिणी आचार्य से जब पूछा गया कि प्रशंसक ऐसा चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि देखा जाएगा कि भविष्य में क्या होता है, हमें अभी क्या मालूम.
तेजप्रताप से भी पूछा गया था ये सवाललोकसभा चुनाव में फिलहाल कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है, ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार में मंत्री तेजप्रताप यादव से भी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया था, जिसे लेकर तेजप्रताप ने कहा था कि यदि जनता की ओर से मांग उठेगी तो क्यों नहीं?
रोहिणी ने दी थी पिता को किडनीबता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उस वक्त लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपनी किडनी दी थी, जिसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा की गई थी. यहां तक की लालू के धुर विरोधी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिता को किडनी देने के लिए रोहिणी आचार्य की दिल खोलकर तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें :
* ‘INDIA' गठबंधन की बैठक 17 दिसंबर को होगी : लालू प्रसाद
* जनता की ओर से मांग उठेगी तो क्यों नहीं?- तेजप्रताप यादव लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर
* लालू यादव के सहयोगी ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में हासिल किए कई भूखंड : ईडी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं