विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों को बौद्ध स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएगी कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : पूर्व सांसद उदित राज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में अभी बौद्ध स्थलों की तीर्थयात्रा के लिए कोई योजना नहीं है.

दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों को बौद्ध स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएगी कांग्रेस
पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत होने पर बौद्ध स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा कराने की शनिवार को घोषणा की. उत्तर-पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में अभी बौद्ध स्थलों की तीर्थयात्रा के लिए कोई योजना नहीं है. उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की सरकार बनने पर बौद्ध स्थलों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा शुरू की जाएगी.

उदित राज ने कहा कि दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए तिरुपति, अयोध्या, वैष्णो देवी, बालाजी की तीर्थयात्रा की व्यवस्था अपने खर्च पर करती है. उन्होंने सवाल किया, “ऐसे में सारनाथ, बोधगया, लुंबिनी, दीक्षाभूमि, महू जैसे बौद्ध स्थलों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा की कोई योजना क्यों नहीं है.”

उन्होंने कहा, “अगर दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हम कोई भेदभाव नहीं करेंगे और बौद्ध स्थलों के लिए भी मुफ्त तीर्थयात्रा की व्यवस्था करेंगे.”

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को देश के विभिन्न तीर्थस्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा देने के लिए 2019 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' शुरू की थी. इस योजना के तहत अयोध्या, द्वारकाधीश, पुरी, वाराणसी, मां वैष्णो देवी धाम, अजमेर शरीफ, रामेश्वरम, शिरडी, तिरुपति बालाजी और अमृतसर सहित 15 धार्मिक स्थलों की मुफ्त तीर्थयात्रा कराई जाती है.

उदित राज ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था और पूछा था कि उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं और रविदास एवं वाल्मीकि मंदिरों के पुजारियों के लिए 18,000 रुपये की सम्मान राशि की घोषणा क्यों नहीं की.

केजरीवाल ने 30 दिसंबर को घोषणा की थी कि अगर दिल्ली में ‘आप' की सत्ता बरकरार रहती है, तो पार्टी ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18,000 रुपये की मासिक सम्मान राशि देगी.

दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे, जबकि वोटों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com