विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करना बंद नहीं करेंगे: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 : पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद में पीएम मोदी ने कहा- पूरे देश ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने किस तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हिंसा का सहारा लिया, लेकिन कार्यकर्ता निडरता से खड़े रहे.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करना बंद नहीं करेंगे: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
कोलकाता:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं उनके पास दो ही विकल्प हैं-जेल या बेल (जमानत). मोदी ने पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के साथ ‘नमो ऐप' के माध्यम से ऑनलाइन संवाद करते हुए कहा कि पूरे देश ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने किस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हिंसा का सहारा लिया, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता निडरता से खड़े रहे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-वाम गठबंधन बंगाल में चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ दिखावटी लड़ाई लड़ रहे हैं क्योंकि तीनों दल एक समान हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी सहयोगी हैं. यह भ्रष्टाचार का गठबंधन है. दूसरे राज्यों में ये दल मित्र हैं और यहां शत्रु की तरह रहते हैं. उनकी लड़ाई एक दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ है क्योंकि भाजपा सरकार उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ है. वे जो चाहें कर लें, मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं रुकेगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचारी साथ आ गए हैं और उन्होंने एक गठबंधन बना लिया है जो मोदी को गाली देता रहता है. इन भ्रष्टाचारियों के लिए केवल दो ही विकल्प बचे हैं-जेल या बेल (जमानत).''

चुनावी हिंसा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी चुनौती हिंसा की है. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती चुनावी हिंसा की है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने जनता की सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. हम सब पश्चिम बंगाल में घट रहे घटनाक्रम पर भी नजर रखते हैं. हमें हर मतदाता के घर तक पहुंचना होगा और उन्हें निडर होकर वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना होगा.''

मोदी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस हर चुनाव से पहले किसी भी तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा, ‘‘देश ने देखा है कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकियों के बावजूद काम किया. तृणमूल कांग्रेस हिंसा के सहारे भाजपा को रोकने की कोशिश करती है. देश ने यह भी देखा कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ता निडरता से अपने बूथ पर खड़े रहे. हमें इस बार और ज्यादा सीट जीतने का भरोसा है.''

राज्य की जनता की सेवा में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं के इन सतत प्रयासों की वजह से जनता का भरोसा दिन प्रतिदिन भाजपा में बढ़ रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह काबिले तारीफ बात है कि किस तरह पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता प्रतिकूल परिस्थितियों में काम कर लेते हैं. हमारे कार्यकर्ता खुद को खतरे में डाल रहे हैं और लोगों के लिए काम कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि हम इस बार पिछली बार से अधिक सीटें जीतेंगे.''

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 18 सीट जीती थीं. तृणमूल कांग्रेस ने 22 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.

मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य की महिला मतदाताओं से संपर्क करने और उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताने के लिए भी कहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com