विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

मांझी को भी जनता परिवार में ले आएंगे : लालू

मांझी को भी जनता परिवार में ले आएंगे : लालू
लालू प्रसाद यादव की फाइल तस्वीर
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी जनता परिवार गठबंधन या विलय में साथ लाने का प्रयास करेंगे।

पटना से दिल्ली रवाना होने के पहले लालू ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में उनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से होने वाली है, जिसमें जनता परिवार के विलय को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, "गठबंधन और विलय की बात चल रही है, जिसमें मांझी को भी शामिल किया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए बड़ा गठबंधन तैयार करने का प्रयास चल रहा है। उल्लेखनीय है कि मांझी ने पहले कहा था कि जिस गठबंधन में नीतीश कुमार शामिल होंगे, उसमें उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा शामिल नहीं होगी। जनता परिवार के विलय पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार को दिल्ली जाने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनता परिवार, लालू प्रसाद यादव, जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार, जनता परिवार विलय, Janata Parivaar, Lalu Prasad Yadav, Jitan Ram Manjhi, Nitish Kumar, Janata Parivaar Merger