विज्ञापन
This Article is From May 08, 2024

ना कोई संविधान बदल सकता और ना ही आरक्षण छीन सकता : तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में पलामू के छतरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाला राजग भारत के संविधान को बदलना चाहता है लेकिन मैं वादा करता हूं कि कोई भी हमारे संविधान को नहीं बदल सकता.

ना कोई संविधान बदल सकता और ना ही आरक्षण छीन सकता :  तेजस्वी यादव
रांची:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर संविधान बदलने और एससी, एसटी तथा ओबीसी श्रेणियों का ‘‘आरक्षण छीनने'' की कोशिश का आरोप लगाते हुए बुधवार कहा कि उनकी पार्टी ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम कर देगी. यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' की प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में पलामू के छतरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाला राजग भारत के संविधान को बदलना चाहता है लेकिन मैं वादा करता हूं कि कोई भी हमारे संविधान को नहीं बदल सकता और आपका आरक्षण नहीं छीन सकता. हम ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे.''

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी पिछले 10 सालों में झूठ फैलाते रहे हैं और उन्होंने महंगाई रोकने, नौकरियां मुहैया कराने और काले धन को खत्म करने जैसे अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया.''

राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी झूठ के निर्माता, वितरक और थोक व्यापारी (होलसेलर) हैं. उन्होंने एलआईसी, बंदरगाह, हवाई अड्डे और देश की संपत्ति बेच दी है.''

यादव ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों के ऐसे नेताओं के पीछे ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को लगा दिया, जो लोगों की आवाज उठा रहे हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.''

राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया. उन्होंने मेरे पीछे सीबीआई को लगा दिया है.''

उन्होंने वादा किया कि अगर ‘इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये तक कर दी जाएगी और गरीब महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com