नीतीश कुमार की ओर से 23 जून को बुलाई गई बैठक में जाऊंगा: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा- राष्ट्रीय मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की जरूरत है और इस मकसद में साथ देना हमारी जिम्मेदारी है

नीतीश कुमार की ओर से 23 जून को बुलाई गई बैठक में जाऊंगा: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो).

पुणे:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विरोधी दलों की बुलाई गई बैठक में वह हिस्सा लेंगे. पवार ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस बैठक के लिए उनके पास बुधवार को नीतीश कुमार ने फोन किया था.

एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘ उन्होंने देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं को इस बैठक के लिए बुलाया है और मैं भी जाऊंगा. उन्होंने इस बैठक के लिए निमंत्रण दिया है क्योंकि राष्ट्रीय मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की जरूरत है और इस मकसद में साथ देना हमारी जिम्मेदारी है.''

बुधवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पटना में संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और वाम नेता साथ मिलकर बैठने तथा अगले लोकसभा चुनाव के वास्ते रणनीति तैयार करने पर राजी हो गए हैं.

आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘लल्लन' ने कहा कि इस बैठक के लिए जो अन्य नेता इस बैठक में आने के लिए सहमत हुए हैं वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन नेताओं ने कहा था कि देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है तथा देश को भाजपा से मुक्त कराना समान विचारधारा वाले दलों की शीर्ष प्राथमिकता है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)