15 लाख पर सवाल
2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि विदेशों में जमा काले धन को बांट जाए तो लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. हालांकि बाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे एक चुनावी जुमला बता दिया था. राहुल गांधी ने निशाना साधते हुये कहा कि यह सब ‘‘मोदी की माया है- अच्छे दिनों के बारे, 15 लाख रूपये आपके खातों में आएंगे, स्वच्छ भारत. आप भूखे मर रहे हों और वे कहेंगे कि आपके पेट की भूख आपकी कल्पना है.
'हम छोटे समझौते नहीं कर सकते', क्या राहुल गांधी भूल गये साल 2013 में दिया ये वाला बयान
चीन की नीति पर सवाल
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से हाल ही में किये गये चीन दौरे पर सवाल उठाये हैं. राहुल ने लिखा, 'आप चिंता में हैं. आपको याद दिला दूं कि डोकलाम और भारतीय इलाके में बन रहे चीन-पाकिस्तान कॉरीडोर. देश आपको इन मुद्दों पर सुनना चाहता है. आपको हमारा समर्थन है.'
Dear PM,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2018
Saw the live TV feed of your “No Agenda” China visit.
You look tense!
A quick reminder:
1. DOKLAM
2. China Pakistan Eco Corridor passes through POK. That’s Indian territory.
India wants to hear you talk about these crucial issues.
You have our support.
राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा पार्टी ने देश की छाती पर छुरा मारा
रेड्डी बंधुओं को टिकट पर पर घेरा
कर्नाटक में खनन माफिया के तौर पर मशहूर रेड्डी बंधुओं और बीएस येदियुरप्पा को टिकट देने के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि सत्ता में रहते हुये इन लोगों ने कर्नाटक को लूटा था. हमारी सरकार इनको कानून के दायरे में लेकर आई. अब मोदी जी इनको जेल से विधानसभा भेजना चाहते हैं. यह ईमानदार नागरिकों का अपमान है.
अनंत हेगड़े का तंज, 'नौटंकी' करते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस है 'ड्रामा कंपनी'
नीरव मोदी के मुद्दे पर घेरा
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर राहुल गांधी ने नीरव मोदी को लेकर पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर लिखा-
'समझो अब नोटबंदी का फरेब, आपका पैसा निरव मोदी की जेब.
मोदी जी की क्या ‘माल्या’ माया, नोटबंदी का आतंक दोबारा छाया.
देश के एटीएम सब फिर से खाली, बैंकों की क्या हालत कर डाली.
समझो अब नोटबंदी का फरेब
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2018
आपका पैसा निरव मोदी की जेब
मोदीजी की क्या ‘माल्या’ माया
नोटबंदी का आतंक दोबारा छाया
देश के ATM सब फिर से खाली
बैंकों की क्या हालत कर डाली#CashCrunch
राहुल की खुर्शीद को नसीहत : जब पार्टी आरएसएस के खिलाफ लड़ रही है तो मिलकर प्रयास करना होगा
हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा, लेकिन कब?
कठुआ में हुए रेप कांड के बाद जब पीएम मोदी ने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ हुए अत्याचार के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा तो राहुल गांधी ने तुरंत निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी धन्यवाद! आपने लंबी चुप्पी को तोड़ा है. आपने कहा कि हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा. लेकिन कब?
मुझे लगा, बस खेल खत्म - उड़ान में गड़बड़ी पर बोले राहुल गांधी, कहा - कैलाश-मानसरोवर जाऊंगा
15 मिनट के लिए मांगा समय
राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उन्हें 15 मिनट संसद में बोलने के लिए दे दिया जाए तो पीएम संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे, चाहे वह राफेल का मामलो या फिर नीरव मोदी.
अमित शाह बोल- देश गांधी परिवार की चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में जानना चाहता है
राफेल डील पर सवाल
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी घोटाला अलर्ट. 15 अरब डॉलर के लड़ाकू विमान सौदे के लिए फिर से निविदा जारी. सामरिक भागीदार का समझौता करने के लिए प्रधानमंत्री के मित्र दौड़ में.’’ राफेल (भारत द्वारा खरीदे गये 36 राफेल विमान की ओर इशारा), सरकारी खजाने को हुए 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान फ्रांसीसियों के लिए ‘सायोनारा’ (विदाई संदेश) था, ताकि प्रधानमंत्री फिर से निविदा कर सकें और मित्रों को फायदा पहुंचा सके.’’
When in power, Yeddyurappa and Reddy Brothers looted Karnataka. Our Govt. brought them to justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2018
Now Mr Modi is trying to take 8 of them from jail, into the Vidhan Sabha.
This is an insult to every honest citizen, to Karnataka and to the spirit of Basavanna.
वीडियो : लालू से मुलाकात पर सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं