महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी किसकी सरकार?
महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra Jharkhand Exit Poll) में किसकी सरकार बनेगी और कौन होगा सत्ता से बेदखल, ये हर कोई जानना चाहता है. रिजल्ट आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजों पर सबकी नजर है. जाने दोनों राज्यों में कौन बाजी मार रहा है.
- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब इंतजार है नतीजों का. 23 नवंबर को पता चलेगा कि दोनों राज्यों में कौन बाजी मारेगा.झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार फिर से वापसी का दावा कर रही है तो वहीं बीजेपी को कमल खिलने की पूरी उम्मीद है. सत्ता किसके हाथ आएगी ये जल्द साफ हो जाएगा. हालांकि रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल आ गए हैं.
- औपचारिक नतीजों से पहले एग्जिल पोल के नतीजे तो महाराष्ट्र और झारखंड, दोनों ही राज्यों में NDA सरकार बनने का अनुमान जता रहे हैं. महाराष्ट्र में 288 और झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. दोनों ही राज्यों में विपक्षी दल को पीछे छोड़ NDA बाजी मारती दिखाई दे रही है.
- तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल अपना-अपना दावा कर रहे हैं. तमाम सर्वे झारखंड में NDA की जीत का अनुमान जता रहे हैं, जब कि दो सर्वे इंडिया गठबंधन को 53 से ज्यादा और NDA को 25 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं. एक्सिस माय इंडिया (Axis My India) और पीपुल्स पल्स (Peoples Pulse) ने अपने-अपने एग्जिट पोल में झारखंड के डेटा का बारीकी से एनालिसिस किया है. इससे धुंधला ही सही लेकिन सत्ता किसे मिल सकती है, ये तस्वीर उभरती दिख रही है.
- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA का नेतृत्व कर रही बीजेपी को झारखंड में 16 से 26 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं AJSUP को 0 से 1 और JDU को भी 1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं LJP (RV) भी 1 सीट जीत सकती है.
- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, JMM को 32 से 36 सीटें, कांग्रेस को 13 से 16 सीटें मिल सकती हैं. वहीं RJD को 3 या 4 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. CPI (ML)L के खाते में 1 से 3 सीटें जा सकती हैं. JLKM 1-4 सीटें जीत सकती है. अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं.
- एग्जिट पोल में महाराष्ट्र (Maharashtra Exit Poll) में NDA की जीत या त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है. महाराष्ट्र को लेकर 9 एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को 150 सीटें और महा विकास अघाड़ी को 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
- पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में NDA 153, महाविकास अघाड़ी (MVA) 126 और अन्य 9 सीटें जीत सकती है. मिल सकती हैं. वहीं झारखंड में NDA को 39 और इंडिया गठबंधन को 38 सीटें मिल सकती हैं. चार सीटें अन्य के खाते में जाने का अनुमान है.
- झारखंड में 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण केमतदान में 68.45 फ़ीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 65.05 फ़ीसदी मतदान हुआ. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वोटिंग कोल्हापुर ज़िले में दर्ज की गई.कई ऐसे जिले हैं, जहां 70 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए.
- महाराष्ट्र के अहमदनगर में 71.73, बुलढाना में 70.32, चंद्रपुर में 71.27, गढ़चिरौली में 73.68, हिंगोली में 71.10, जालना में 72.30, कोल्हापुर में 76.25, परभणी में 70.38, सांगली में 71.89 और सातारा में 71.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
- वोटिंग के मामले में मुंबई शहर बहुत ही सुस्त साबि हुआ. यहां पर सबसे कम 52.07 फ़ीसदी वोटिंग दर्ज की गई. हालांकि मुंबई कीसभी 10 सीटों पर 2019 के मुकाबले ज़्यादा वोटिंग हुई है. इनमें वर्ली , कोलाबा , मुंबा देवी , धारावी , वडाला , माहिम और मालाबार हिल जैसी सीटों पर पिछली बार से ज्यादा वोटिंग इस साल हुई है.