विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

कौन हैं गगन प्रताप? जो आरक्षण पर एक पोस्ट के चलते करने लगे X पर ट्रेंड

गगन प्रताप गणित के शिक्षक हैं. ये छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी.

कौन हैं गगन प्रताप? जो आरक्षण पर एक पोस्ट के चलते करने लगे X पर ट्रेंड
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गगन प्रताप का नाम ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं और उन्हें आरक्षण विरोधी पर कह रहे हैं. वहीं कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं, जो उनका समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये गगन प्रताप कौन हैं और सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में ट्वीट क्यों कर रहे हैं?

कौन हैं गगन प्रताप?

गगन प्रताप गणित के शिक्षक हैं. ये छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं. कुछ यूजर्स उन्हें आरक्षण विरोधी बता रहे हैं.

कहां के रहने वाले हैं गगन प्रताप? 

गगन प्रताप मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं. गगन प्रताप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इनके वीडियो देखे जा सकते हैं. 

ये है ऑफिशियल यूट्यूब चैनल

#गगन_प्रताप_माफ़ी_मांगो

उन्होंने एक्स पर भारत के परीक्षा व्यवस्था के बारे में लिखा था जिसमें चार विकल्प दिए गए थे. इसमें पहले विकल्प में लिखा कि  UR- सभी प्रश्नों के उत्तर दें, OBC- कुछ प्रश्नों के उत्तर दें, SC- परीक्षा देने के लिए धन्यवाद , ST- आवेदन करने के लिए धन्यवाद. इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर राज्य सरकार इसी तरह केवल आरक्षण का विस्तार करती रहेगी तो यही होगा, आरक्षण के अलावा हमें कुछ और सोचना होगा. 

समर्थन में भी उठी आवाज

उनके समर्थन में एक्स पर #Istandwithगगन प्रताप ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स उनकी पोस्ट को सही ठहरा रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा है- गगन प्रताप ने छात्रों की बात उठाई है. इस तरह से कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गगन प्रताप इससे पहले भी चर्चा में रह चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com