नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि उनके '56 इंच सीना' का क्या हुआ।
पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा था, तब '56 इंच का सीना' होने का दावा करने वाले लोग कहां थे। जो बड़ी-बड़ी बातें करते थे, उन्हें क्या हुआ?
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक अलगाववादी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान कम से कम दो स्थानों पर आतंकवादी समूह आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था।
पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा था, तब '56 इंच का सीना' होने का दावा करने वाले लोग कहां थे। जो बड़ी-बड़ी बातें करते थे, उन्हें क्या हुआ?
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक अलगाववादी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान कम से कम दो स्थानों पर आतंकवादी समूह आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं