विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2015

बीजेपी के दो सांसदों को जब सदन से जाना पड़ा बाहर...

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को संसद के भीतर से उस समय बाहर जाना पड़ा जब उनके ही सहयोगियों ने उन्हें बाहर जाकर मुंह साफ कर संसद में प्रवेश करने को कहा।

हुआ यूं कि संसद परिसर में भाजपा के कुछ सांसद होली के रंग में दिखाई दिए। इन सांसदों ने गुलाल की होली खेली और वैसे ही सदन के भीतर चले गए। ऐसी हालत में जब ये सांसद सदन के भीतर पहुंचे तब सभी वरिष्ठ सांसद इन्हें देखने लग गए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान सदन में बीमा बिल पर बहस चल रही थी। हालत कुछ यूं बने कि उनकी पार्टी के ही सांसदों ने उन्हें बाहर जाकर मुंह साफ कर भीतर आने की सलाह दे डाली और इन सांसदों को ऐसा करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ये दोनों सांसद भारतीय जनता पार्टी के जगदंबिका पाल और दद्दन मिश्रा हैं।

जानकारी यह भी मिली है कि सदन के उपाध्यक्ष थंबी दुरई ने दोनों सांसदों की ऐसी हरकत पर कुछ नाराजगी जताई जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने दोनों नेताओं के सदन से बाहर जाकर मुंह साफ कर वापस आने की सलाह दे डाली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सदन में होली, लोकसभा में होली, थंबी दुरई, जगदंबिका पाल, दद्दन मिश्रा, राजीव प्रताप रूड़ी, Holi In Loksabha, Thambi Durai, Jagdambika Pal, Daddan Mishra, Rajiv Pratap Rudi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com