विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

गुमशुदगी की शिकायत लेकर आया युवक तो पुलिस अधिकारी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

इस घटना के सामने आने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल आरोपी पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है.

गुमशुदगी की शिकायत लेकर आया युवक तो पुलिस अधिकारी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, बागपत के बिनौली पुलिस थाने में जब एक युवक ने अपनी भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही तो वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. घटना का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद फिलहाल विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है.

साथ ही अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक अपनी भांजी, जो बीते तीन दिनों से लापता है कि शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा था.

इस पूरे मामले को लेकर बागपत के एसपी नीरज कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हमने मामले को संज्ञान में लिया है. साथ ही जांच भी की जा रही है. हमारी जांच में पता चला कि आरोपी अधिकारी बिरजा राम ने पीड़ित परिवार के साथ 17 सिंतबर के दिन अच्छे से व्यवहार नहीं किया. जिसके बाद बिरजा राम का तबादला कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com